उत्तर प्रदेश बोर्ड ने नए सेशन 2023-24 के लिए एकेडमिक कैलेंडर जारी कर दिया है। कैलेंडर के मुताबिक, इस साल 10वीं और 12वीं की परीक्षा में इनरोलमेंट कराने वाले छात्रों के लिए बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन फरवरी महीने में होगा। इसी के हिसाब से छात्र अपनी तैयारी कर सकते हैं। हालांकि तारीख को लेकर इस कैलेंडर में अभी जानकारी नहीं दी गई है। कैलेंडर के जरिए बोर्ड ने परीक्षा किस महीने में होगी इसी की जानकारी दी है। इसके अलावा बोर्ड ने प्रैक्टिकल एग्जाम को लेकर भी जानकारी दी है। यूपी बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 21 जनवरी से 5 फरवरी 2024 के बीच आयोजित की जाएंगी। बोर्ड ने स्कूलों को ये भी आदेश दिए गए हैं कि वे जनवरी तक अपने कोर्स खत्म कर दें।
बोर्ड परीक्षा के लिए फॉर्म इस महीने से होंगे शुरू
जानकारी दे दें कि बोर्ड परीक्षा के लिए फॉर्म इस साल के अगस्त महीने से भरना शुरू होंगे। एकेडमिक कैलेंडर लांच करने के साथ ही बोर्ड सचिव ने स्कूलों को आदेश दिए हैं कि वे छात्रों को विभिन्न शिल्प मेले में जाने के लिए प्रोत्साहित करें। इसके साथ ही बोर्ड ने ये भी बताया है कि कक्षा 9 से 12 तक के सभी छात्र करियर गाइडेंस पोर्टल ‘पंख’ पर अपना इनरोलमेंट कराएं। इससे वे भविष्य में अपने करियर चुनने के डिसीजन अपनी रुचि के मुताबिक कर पाएंगे।
कमजोर छात्रों पर दें ध्यान
इसके अलावा बोर्ड ने ये भी निर्देश दिए हैं कि जो बच्चे पढ़ाई में कमजोर हैं उनकी पहचान करें और उन पर विशेष ध्यान दें। उन्हें जिस भी तरह की मदद की जरूरत है, वह सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए। मई में होने वाली क्वार्टर एग्जाम के माध्यम से ऐसा शुरू होना चाहिए।