Wednesday, November 06, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. परीक्षा
  4. हैदराबाद विश्वविद्यालय ने 24 सितम्बर से प्रवेश परीक्षाओं के लिए तैयारी की

हैदराबाद विश्वविद्यालय ने 24 सितम्बर से प्रवेश परीक्षाओं के लिए तैयारी की

हैदराबाद विश्वविद्यालय ने बुधवार को कहा कि वह विभिन्न स्नातकोत्तर और अनुसंधान पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए 24 से 26 सितंबर के बीच अपनी देशव्यापी प्रवेश परीक्षा आयोजित करेगा।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: August 20, 2020 15:49 IST
University of Hyderabad prepares for entrance examinations...- India TV Hindi
Image Source : PTI University of Hyderabad prepares for entrance examinations from 24 September

हैदराबाद। हैदराबाद विश्वविद्यालय ने बुधवार को कहा कि वह विभिन्न स्नातकोत्तर और अनुसंधान पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए 24 से 26 सितंबर के बीच अपनी देशव्यापी प्रवेश परीक्षा आयोजित करेगा। हैदराबाद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अप्पा राव पोदिले ने कहा कि उच्चतम न्यायालय द्वारा जेईई और नीट परीक्षाएं आयोजित करने को हरी झंडी दिये जाने के बाद विश्वविद्यालय निर्धारित कार्यक्रम पर आगे बढ़ रहा है।

कुलपति ने कहा कि इस साल प्रवेश के इच्छुक 62,000 से अधिक अभ्यर्थी देशभर में 38 केंद्रों पर (ऑफलाइन मोड में) प्रवेश परीक्षा में बैठेंगे। विश्वविद्यालय की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय की प्रवेश प्रक्रिया पूरी करके नवंबर के पहले सप्ताह तक नए छात्रों के लिए कक्षाएं शुरू करने की योजना है। अकादमिक गतिविधियों को फिर से शुरू करने को लेकर विश्वविद्यालय की रणनीति पर, कुलपति ने कहा कि वर्तमान बैच में लगभग 2,000 स्नातकोत्तर छात्र बृहस्पतिवार (20 अगस्त) से ऑनलाइन कक्षाएं शुरू करेंगे।

उन्होंने कहा कि हैदराबाद विश्वविद्यालय संभवतः देश का पहला सार्वजनिक विश्वविद्यालय है जिसने शैक्षणिक गतिविधियों को फिर से शुरू करने को लेकर एक रूपरेखा तैयार करने के लिए एक उच्चाधिकार प्राप्त कार्यबल का गठन किया और उसकी सिफारिशों के अनुसार कार्य किया।

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Exams News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement