Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. परीक्षा
  4. UGC NET जून के लिए फेज 1 के एग्जाम डेट हुए जारी, ऐसे करें चेक

UGC NET जून के लिए फेज 1 के एग्जाम डेट हुए जारी, ऐसे करें चेक

UGC NET जून के लिए फेज 1 के एग्जाम डेट जारी हो गए हैं। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

Edited By: IndiaTV Hindi Desk
Published on: June 08, 2023 16:29 IST
UGC NET June 2023 - India TV Hindi
Image Source : FILE UGC NET June 2023

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी, एनटीए ने चरण 1 के लिए यूजीसी नेट जून 2023 परीक्षा तारीख जारी की हैं। उम्मीदवार जो यूजीसी नेट जून 2023 चरण - I परीक्षा के लिए उपस्थित होंगे, वे यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर व एनटीए की वेबसाइट nta.ac.in पर भी नोटिस देख सकते हैं।  बता दें कि UGC NET जून 2023 चरण- I परीक्षा 13 जून से 17 जून, 2023 तक केवल कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो पालियों- शिफ्ट 1 और शिफ्ट 2 में आयोजित की जाएगी।

कब होंगे एग्जाम?

परीक्षा 13 जून से 22 जून, 2023 तक विभिन्न चरणों में आयोजित की जाएगी। उसी के लिए एडमिट कार्ड जून 2023 के दूसरे सप्ताह में उपलब्ध होगा। बता दें कि पंजीकरण प्रक्रिया 10 मई को शुरू हुई थी और 31 मई, 2023 को समाप्त हुई थी। सुधार विंडो 2 जून से 3 जून, 2023 तक खोली गई थी। अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।

नोटिस में क्या कहा गया?

आधिकारिक नोटिस में कहा गया है, "उम्मीदवार कृपया ध्यान दें कि यह UGC NET जून 2023 चरण - I के लिए एडवांस सिटी इंटिमेशन नहीं है। परीक्षा केंद्र की एडवांस सिटी इंटिमेशन के बारे में अधिसूचना एनटीए की वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in और www.nta.ac.in, यथासमय पर प्रदर्शित की जाएगी।”

ये भी पढ़ें-

चाय ने तोड़ा डॉक्टर बनने का सपना, नहीं हुई सुनवाई तो मामला पहुंचा हाईकोर्ट

इस राज्य में ग्रेजुएशन कोर्सेज़ होने जा रहे 4 वर्षीय, कर दी गई करिकुलम में तब्दीली

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Exams News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement