
UGC NET Exam: जो कैंडिडेट्स 21 और 27 जनवरी होने वाली यूजीसी नेट की परीक्षा में शामिल होंगे उन सभी के लिए एक खबर है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से पुनर्निर्धारित यूजीसी नेट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने एडमिट कार्ड को चेक व डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि एजेंसी ने पोंगल, मकर संक्रांति और अन्य त्योहारों के मद्देनजर 15 जनवरी की परीक्षा स्थगित कर दी थी।
यदि किसी अभ्यर्थी को प्रवेश पत्र डाउनलोड करने में कठिनाई हो रही है या प्रवेश पत्र में दिए गए विवरण में कोई विसंगति है, तो अभ्यर्थी एजेंसी से 011-40759000 पर या ugcnet@nta.ac.in पर ई-मेल द्वारा संपर्क कर सकते हैं।
UGC NET Exam: एडमिट कार्ड को कैसे करें अप्लाई?
नीचे बताए गए स्टेप्स के माध्यम से उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड को चेक व डाउनलोड कर सकते हैं।
- सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवारों को होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवार मांगे गए क्रेंडेंशियल को दर्ज करें।
- इतना करते ही एडमिट कार्ड आपके सामने खुल जाएगा।
- आखिरी में आप एडमिट कार्ड को डाउनलोड करें और एक प्रिंटआउट ले लें।
परीक्षा केंद्र पर ले जाने वाले जरूरी डॉक्यूमेंट्स
- एडमिट कार्ड की एक मुद्रित प्रति
- एक पासपोर्ट आकार की तस्वीर (ऑनलाइन आवेदन पत्र पर अपलोड की गई तस्वीर के समान) जिसे उपस्थिति पत्रक में विशिष्ट स्थान पर चिपकाया जाना है
- अधिकृत फोटो पहचान पत्रों में से कोई एक (मूल, वैध और समाप्त न हुआ हो): आधार कार्ड/पैन कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस/पासपोर्ट (फोटो सहित))।
- फोटो पहचान पत्र पर नाम एडमिट कार्ड पर दिखाए गए नाम से मेल खाना चाहिए।
- यदि दिव्यांग श्रेणी के अंतर्गत छूट का दावा किया जाता है तो सक्षम प्राधिकारी द्वारा दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी किया जाता है।