UGC NET December 2023: यूजीसी नेट दिसंबर 2023 के लिए आवेदन करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवार इधर ध्यान दें। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA की तरफ से 31 अक्टूबर 2023 को यूजीसी नेट दिसंबर 2023 के लिए चल रहे एप्लीकेशन प्रोसेस को बंद कर दिया जाएगा। जिन इच्छुक कैंडिडेट्स ने अभी तक किसी कारणवश अप्लाई नहीं किया है, वे सभी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
बता दें कि यूजीसी नेट दिसंबर 2023 के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख को आगे बढ़ाकर 31 अक्टूबर किया गया था, जो पहले 28 अक्टूबर थी। संशोधित कार्यक्रम के अनुसार, आवेदन फॉर्म सुधार विंडो 1 से 3 नवंबर (रात 11:59 बजे) तक खुली रहेगी। उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स के जरिए आवेदन कर सकते हैं।
कैसे करें आवेदन
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट- ugcnet.nta.nic.in पर जाएं।
- इसके बाद पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन लिंक यूजीसी नेट दिसंबर पर क्लिक करें
- फिर उम्मीदवारों को आवश्यक विवरण दर्ज करना होगा
- उम्मीदवार अब जरूरी दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें
- इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें
- आखिरी में पेज का प्रिंटआउट ले लें।
बता दें कि यूजीसी नेट दिसंबर 2023 परीक्षा 6 से 22 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी। विस्तृत कार्यक्रम बाद में जारी किया जाएगा।
आवेदन शुल्क
यूजीसी नेट दिसंबर 2023 के लिए आवदेन करने वाले सामान्य या अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए यूजीसी नेट का आवेदन शुल्क ₹1,150 है। जबकि, सामान्य-ईडब्ल्यूएस और ओबीसी-एनसीएल आवेदकों के लिए शुल्क ₹600 है। वहीं, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और तृतीय लिंग श्रेणियों के लिए परीक्षा शुल्क ₹325 है।
ये भी पढ़ें: एक ऐसा देश, जहां सिर्फ मुस्लिमों को ही मिलती है नागरिकता
AIIMS में निकली भर्ती, जानें कितनी मिलेगी सैलरी