Wednesday, December 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. परीक्षा
  4. UGC NET दिसंबर की एग्जाम सिटी स्लिप हुई जारी, यहां डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड

UGC NET दिसंबर की एग्जाम सिटी स्लिप हुई जारी, यहां डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड

UGC NET दिसंबर की एग्जाम सिटी स्लिप जारी कर दी गई है। जो उम्मीदवार इस साल की परीक्षा में शामिल होने वाले हैं वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

Edited By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published : Dec 24, 2024 15:58 IST, Updated : Dec 24, 2024 16:20 IST
UGC NET दिसंबर की एग्जाम...
Image Source : FILE PHOTO UGC NET दिसंबर की एग्जाम सिटी स्लिप जारी

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने आज UGC NET दिसंबर एग्जाम के लिए सिटी इंटीमेशन स्लिप जारी कर दी है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने वाले वे आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं। डाउनलोड करने के बाद उम्मीदवार अपना परीक्षा शहर देख सकते हैं औऱ उस शहर में जाने के लिए वाहन प्रबंध कर सकते हैं। इसके बाद जल्द ही एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। याद रहे कि ये स्लिप एडमिट कार्ड नहीं है।

Related Stories

एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों के लिए अपने एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और सिक्योरिटी पिन की जरूरत पड़ेगी।

कब होंगे एग्जाम?

जानकारी दे दें कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) 3 जनवरी 2025 से 16 जनवरी 2025 तक देश भर के विभिन्न शहरों में कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड के माध्यम से 85 विषयों के लिए यूजीसी-नेट दिसंबर 2024 परीक्षा का आयोजन करेगी। यूजीसी नेट दिसंबर 2024 परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी– पहली सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी दोपहर 3 से शाम 6 बजे के बीच।

Direct Link

ऑफिशियल नोटिफिकेशन में कहा गया है कि, "उम्मीदवार कृपया ध्यान दें कि यह परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड नहीं है। यह उम्मीदवारों की सुविधा के लिए परीक्षा केंद्र के शहर के आवंटन के लिए अग्रिम सूचना है।"

UGC NET December 2024 exam city intimation slip: ऐसे कर सकते हैं डाउनलोड

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाएं।

फिर होमपेज पर नोटिफिकेशन सेक्शन में लिंक Click here to download city intimation slip पर क्लिक करें।
इसके बाद ये आपको नए पेज पर ले जाएगा, जहां आपको एप्लीकेशन नंबर, DOB आदि डालें।
फिर आपके स्क्रीन पर आपका सिटी इंटीमेशन स्लिप दिखेगा।
अंत में इसे डाउनलोड करें और उसमें अपना एग्जाम सिटी देखें।

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Exams News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement