UGC NET 2021 Admit Card: यूजीसी नेट परीक्षाओं में शामिल होने जा रहे अभ्यर्थियों के लिए बेहद जरूरी खबर है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही यूजीसी नेट दिसंबर 2020 और जून 2021 परीक्षाओं के एडमिट कार्ड जारी करने जा रहा है। बता दें कि परीक्षाओं की तारीख में बदलाव के बाद संशोधित समय सारिणी पिछले हफ्ते ही जारी कर दी गई है। बता दें कि दूसरी परीक्षाओं की तारीखों के साथ टकराव के चलते तारीखों में बदलाव किया गया है। नए शिड्यूल के अनुसार परीक्षाएं 20 नवंबर से आयोजित की जाएंगी। एनटीए ने आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर परीक्षाओं का पूरा शिड्यूल जारी कर दिया है।
परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों के पास वैध एडमिट कार्ड होना जरूरी है। किसी भी कैंडिडेट को एडमिट कार्ड के बगैर परीक्षा देने की अनुमति नहीं होगी। एनटीए ने इस संबंध में बताया है उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड को जल्द ही विभाग की वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर अपलोड कर दिया जाएगा।
ये हैं नई तारीखें
NTA ने पहले 6-8 अक्टूबर और 17-19 अक्टूबर से 17 से 25 अक्टूबर तक होने वाली परीक्षा को स्थगित कर दिया था। नए शिड्यूल के अनुसार परीक्षा अब 20, 21, 22, 24, 25, 26, 29, 30 नवंबर को आयोजित होंगी।