UGC NET 2020: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Grant Commission) यानी एनटीए (NTA) ने यूजीसी नेट 2020 (UGC NET 2020) की एप्लीकेशन करेक्शन विंडो को खोल दिया है। जो उम्मीदवार अपने एग्जाम सेंटर्स में बदलाव करना चाहते हैं, वो यूजीसी की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाकर कर सकते हैं। बता दें कि यूजीसी नेट 2020 की परीक्षा इसी महीने दो चरणों में आयोजित की जाएगी. पहले चरण में 16 से 18 सितंबर तक एग्जाम होंगे, जबकि इसकेबाद 21 से 25 सितंबर तक परीक्षा आयोजित की जाएगी।
- सबसे पहले एनटीए यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं।
- अब यहां पेज पर नीचे की ओर एप्लीकेशन करेक्शन विंडो का लिंक दिखेगा, उसपर क्लिक कर दें।
- इस पेज पर आने के बाद एप्लीकेशन नंबर, जन्मतिथि और बाकी की जानकारी दर्ज करें।
- इसके बाद अप्लाइ करने के लिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें।
- एप्लीकेशन फॉर्म में आप जो बदलाव करना चाहते हैं वो करें और अगर परीक्षा केंद्र बदलना चाहते हैं, तो उसे भी बदल दें।
- इसके बाद सब्मिट बटन पर क्लिक करें और भविष्य की सुविधा के लिए इसका प्रिंट आउट ले लें।