Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. परीक्षा
  4. UCEED Counselling 2024: आज खत्म हो रही UCEED रजिस्ट्रेशन की तारीख, यहां चेक करें डिटेल

UCEED Counselling 2024: आज खत्म हो रही UCEED रजिस्ट्रेशन की तारीख, यहां चेक करें डिटेल

UCEED काउंसलिंग में रजिस्ट्रेशन करने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। जानकारी दे दें कि UCEED काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करने की आज लास्ट डेट है।

Edited By: IndiaTV Hindi Desk
Published on: April 02, 2024 8:15 IST
UCEED Counselling 2024- India TV Hindi
Image Source : FILE UCEED Counselling 2024

UCEED में आज यानी 2 अप्रैल रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख है। इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) बॉम्बे ने हाल ही में BDes कार्यक्रम के लिए अंडरग्रेजुएट कॉमन एंट्रेंस एग्जामिनेशन फॉर डिजाइन (यूसीईईडी) काउंसलिंग 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन की समय सीमा बढ़ाकर 2 अप्रैल की थी। इससे पहले, यूसीईईडी काउंसलिंग 2024 आवेदन प्रक्रिया 14 मार्च से 31 मार्च, 2024 तक निर्धारित की गई थी। जिन उम्मीदवारों ने एंट्रेंस एग्जाम पास की है और मेरिट रैंक प्राप्त की है, वे यूसीईईडी काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए आवेदन करने के लिए पात्र हैं।

UCEED Counselling 2024: महत्वपूर्ण तारीखें

UCEED 2024 काउंसलिंग आवेदन की अंतिम तारीख- 2 अप्रैल, 2024

UCEED 2024 काउंसलिंग सीट अलॉटमेंट राउंड 1- 10 अप्रैल, 2024

UCEED 2024 काउंसलिंग सीट अलॉटमेंट राउंड 2- 10 मई, 2024

UCEED 2024 काउंसलिंग सीट अलॉटमेंट राउंड 3- 10 जून, 2024

आवेदन शुल्क

यूसीईईडी काउंसलिंग 2024 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए, उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना आवश्यक है। यूसीईईडी काउंसलिंग शुल्क 4000 रुपये है। छात्रों को फॉर्म भरते समय अपना पर्सनल डिटेल देना होगा और वरीयता क्रम में अपने वांछित संस्थानों का जिक्र करना होगा।

सीट एक्सेप्टेंस फीस

संस्थान द्वारा सीटें आवंटित करने के बाद उम्मीदवारों को यूसीईईडी 2024 सीट स्वीकृति शुल्क जमा करना होगा। सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 60,000 रुपये का भुगतान करना होगा, जबकि अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी), और विकलांग व्यक्ति (पीडब्ल्यूडी) श्रेणियों के उम्मीदवारों को यूसीईईडी 2024 सीट स्वीकृति शुल्क के रूप में 15,000 रुपये का भुगतान करना होगा। यदि कोई उम्मीदवार शुल्क जमा नहीं कर पाता है, तो उसकी आवंटित सीट योग्यता क्रम में अगले उम्मीदवार को पुनः आवंटित कर दी जाएगी।

ये भी पढ़ें:

MP Board Result 2024: कब जारी हो रहे मध्य प्रदेश बोर्ड के 10वीं और 12वीं के रिजल्ट, यहां जानें कैसे करना हैं चेक

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Exams News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement