Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. परीक्षा
  4. Board exam Preparation: बोर्ड एग्जाम में न करें ये गलतियां, वरना हो सकते हैं फेल

Board exam Preparation: बोर्ड एग्जाम में न करें ये गलतियां, वरना हो सकते हैं फेल

Board exam Preparation: अक्सर देखा गया है कि छात्र बोर्ड एग्जाम की तारीख जारी होते ही नर्वस हो जाते हैं। और बिना किसी प्लानिंग के तैयारी करना शुरू कर देते हैं।

Written By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published on: January 07, 2023 10:44 IST
बोर्ड एग्जाम में गलती करनें से बचें- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO बोर्ड एग्जाम में गलती करनें से बचें

अगर आप बोर्ड एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। हाल ही में सीबीएसई ने बोर्ड एग्जाम 2023 के लिए टाइम टेबल जारी कर दी है। कक्षा 10 या माध्यमिक परीक्षा की डेट शीट 15 फरवरी से शुरू होगी और 21 मार्च, 2023 को समाप्त होगी। वहीं, सीबीएसई 10वीं, 12वीं कक्षा के छात्रों को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का समय देगा। इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं। आगामी बोर्ड परीक्षाओं में बेहतर नंबर लाने के लिए अपनी तैयारी शुरू करनी चाहिए। 

जैसा कि बोर्ड एग्जाम शुरू होने में महज कुछ दिन बाकी हैं। ऐसे में एक्सपर्ट कहते हैं कि अगर बोर्ड एग्जाम में अच्छे नंबर लाने हैं तो एक तय रणनीति से पढ़ाई करनी चाहिए। इतनी ही नहीं परीक्षा हॉल में भी आपके प्रश्नपत्र हल करने का अंदाज भी काफी मददगार होता है। परीक्षा के दौरान कुछ ऐसी कॉमन मिस्टेक्स हैं जो ज्यादातर स्टूडेंट्स करते हैं। अगर ये कुछ कॉमन गलतियां छात्र न करें तो बोर्ड परीक्षा में बेहतर स्कोर कर सकते हैं। आइए जानते हैं वो कौन-सी गलतियां हैं, जिन पर ध्यान देने की जरूरत है।

1. पढ़ने की सही योजना न बनाना

बिना उचित योजना के सफलता पाना लगभग नमुमकिन है। छात्र अक्सर पढ़ने को लेकर प्लानिंग नहीं करते जबकि सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं की बेहतर ढंग से तैयारी करने के लिए, छात्रों को एक उचित टाइम टेबल की जरूरत होती है और फिर उसी का पालन करना चाहिए। सबसे पहले छात्रों को एक स्टडी प्लान बनाना चाहिए। फिर उसका पालन करते हुए, छात्रों को अच्छे रिजल्ट्स के लिए कठिन विषयों को ज्यादा समय देना चाहिए।

2. बदले सिलेबस पर ध्यान न देना

CBSE ने हाल ही में इस साल भी सिलेबस में बदलाव किए हैं। ऐसे में कई स्टूडेंट इन सिलेबस पर ध्यान नहीं देते कि इस साल सिलेबस के किस सेक्शन से कैसे सवाल आ सकते हैं। इसके लिए सैंपल पेपर्स से प्रैक्टिस करें तो बहुत सी चीजें समझ सकते हैं।

3. पिछले पेपर्स और सैंपल पेपर्स को सॉल्व न करना

कुछ छात्र सैंपल पेपर को सॉल्व करना समय की बर्बादी समझते हैं। जबकि एक्सपर्ट कहते हैं कि छात्रों को अपनी तैयारी के स्तर का जानने के लिए कक्षा 10 या 12वीं के सैंपल प्रश्न पत्रों के साथ नियमित प्रैक्टिस करनी चाहिए। छात्रों को पिछले सालों के सीबीएसई प्रश्न पत्रों को तय समय सीमा में हल करना चाहिए।

4. तुरंत परेशान हो जाना

अक्सर देखा गया है कि तैयारी के दौरान छात्र उन सवालों में उलझे रहते हैं जो उनसे हल नहीं हो रहे। सवाल हल नहीं होने पर वो परेशान हो जाते हैं। जबकि ऐसा नहीं करना चाहिए अगर आपसे कोई सवाल हल नहीं हो रहा तो किसी दोस्त या करीबी की मदद लें और फिर भी नहीं हल हो रहा तो उसे छोड़ दें और आगे बढ़ जाएं। ऐसा करने से आपका कांफिडेंस बरकरार रहेगा। 

5. टाइम का ध्यान न रखना

अक्सर देखा गया है कि स्टूडेंट टाइमटेबल बना लेंगे लेकिन उसके अनुरूप पढ़ना उन्हें अच्छा नहीं लगता। अगर आप घर पर भी तैयारी कर रहें हो तो आप इस बात का खास ध्यान रखें कि आपको किस टॉपिक कितना समय देना है। इसी तरह एग्जाम में भी टाइम का ध्यान रखें कि कितना समय आप किसी एक टॉपिक को दे रहें हैं। अगर एक ही प्रश्न को आप ज्यादा टाइम देंगे तो बाकि प्रश्नों के लिए टाइम कम हो जाएगा। 

6. रिवीजन न करना

रिवीजन न करना आपको भारी पड़ सकता है। कहते हैं कि रिवीजन एक आर्ट हैं जो स्ट्रेटजी पर निर्भर रहता है। छात्रों को कठिन टॉपिक चुनकर उनके प्वाइंटर्स बना लेने चाहिए।

7. नंबर गेम को सही से प्लान न करना

बहुत सारे टॉपिक ऐसे होते हैं जिनकी तैयारी आसानी से हो सकती है, लेकिन उनमें नंबर कम आते हैं। इसलिए छात्र अक्सर उन टॉपिक्स को दरकिनार कर देते हैं। जबकि एक्सपर्ट कहते हैं जो टॉपिक आसान हो उन्हें पहले हल करना चाहिए। ताकि टाइम भी बचे और कुछ नंबर भी बन जाएं।

8. मार्किंग स्कीम न समझना

देखा गया है कि छात्र बोर्ड परीक्षा की तैयारी के दौरान जो सबसे बड़ी गलती करते हैं वो है मार्किंग स्कीम न समझना। एक्सपर्ट कहते हैं कि जब आप तैयारी कर रहें हो तभी आपको पता होना चाहिए कि किस तरह के प्रश्न कितने नंबर के क्राइटेरिया में पूछे जाते हैं। इसलिए आपको मार्किंग स्कीम समझकर ही तैयारी करनी चाहिए।

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Exams News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement