Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. परीक्षा
  4. ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा में आई तकनीकी खामियां

ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा में आई तकनीकी खामियां

दिल्ली स्थित साउथ एशियन यूनिवर्सिटी की ऑनलाइन परीक्षा में कुछ तकनीकी समस्याएं सामने आई हैं। यह ऑनलाइन परीक्षा इस सत्र में प्रवेश के लिए ली जा रही हैं। ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा में तकनीकी समस्या आने पर कई छात्रों ने इस संबंध में अपना विरोध दर्ज कराया है

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : August 14, 2020 13:02 IST
Technical lapses in online entrance examination
Image Source : PTI Technical lapses in online entrance examination

नई दिल्ली। दिल्ली स्थित साउथ एशियन यूनिवर्सिटी की ऑनलाइन परीक्षा में कुछ तकनीकी समस्याएं सामने आई हैं। यह ऑनलाइन परीक्षा इस सत्र में प्रवेश के लिए ली जा रही हैं। ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा में तकनीकी समस्या आने पर कई छात्रों ने इस संबंध में अपना विरोध दर्ज कराया है। साउथ एशियन यूनिवर्सिटी के लिए 12 व 13 अगस्त को प्रवेश परीक्षा सेंटर बेस्ड मोड तथा प्रॉक्टरड मोड में हुई थी। इस प्रवेश परीक्षा में घर से प्रॉक्टरड मोड पर परीक्षा दे रहे कई छात्रों के सामने तकनीकी समस्याएं आईं । प्रॉक्टरड मोड में परीक्षा दे रहे कई छात्रों का लॉगिन ही नहीं हुआ, कई अभ्यर्थियों का परीक्षा के दौरान तय समय-सीमा के बहुत पहले ही पोर्टल शट डाउन हो गया ।

इसी तरह की कई समस्याएं छात्रों के सामने आईं । इस सन्दर्भ में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद(एबीवीपी) ने साउथ एशियन यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपकर प्राक्टरड मोड की परीक्षा पुन आयोजित कराने की मांग की है। एबीवीपी, दिल्ली के प्रदेश मंत्री सिद्धार्थ यादव ने कहा, "छात्रों की साउथ एशियन यूनिवर्सिटी प्रवेश परीक्षा संबंधी शिकायतों का शीघ्र समाधान यूनिवर्सिटी प्रशासन द्वारा किया जाना चाहिए , जिससे तकनीकी समस्या के चलते किसी योग्य अभ्यर्थी का वर्ष न खराब हो। बड़ी संख्या में छात्रों ने प्राक्टरड मोड की तकनीकी समस्याओं पर अपना रोष जताया है। एबीवीपी किसी भी ऐसी व्यवस्था के विरोध में है जो किसी भी छात्र को गलत ढंग से किसी भी शैक्षिक प्रक्रिया से बहिष्कृत करती हो। हम आशा करते हैं कि साउथ एशियन यूनिवर्सिटी का प्रशासन शीघ्र हमारी मांगों को मानेगा।"

वहीं कोरोना संक्रमण के प्रति सतर्कता बरतते हुए कई केंद्रीय विश्वविद्यालयों ने ऑनलाइन क्लास शुरू करने का निर्णय लिया है। विद्यार्थियों के हितों को मद्देनजर रखते हुए विश्वविद्यालयों ने ऑनलाइन क्लासेज के साथ अगस्त महीने में नए अकादमिक सत्र प्रारंभ करने का फैसला लिया है।

यूजीसी ने कहा है कि विश्वविद्यालयों की परीक्षा के लिए 6 जुलाई को पुन: निर्धारित किए गए दिशा-निदेशरें पर 51 केंद्रीय विश्वविद्यालय से सकारात्मक जवाब मिला है। इनमें से कई केंद्रीय विश्वविद्यालयों ने अंतिम वर्ष और अंतिम सेमेस्टर की ऑनलाइन परीक्षाएं पूरी करवा ली हैं जबकि शेष रह गए केंद्रीय विश्वविद्यालयों ने 30 सितंबर से पहले इस प्रकार की परीक्षाएं करवा लेने का आश्वासन दिया है।

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Exams News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement