Wednesday, November 06, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. परीक्षा
  4. SSC CHSL: एसएससी सीएचएसएल टियर 1 की आंसर-की जारी, यहां जानें कैसे करें डाउनलोड

SSC CHSL: एसएससी सीएचएसएल टियर 1 की आंसर-की जारी, यहां जानें कैसे करें डाउनलोड

SSC CHSL: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की तरफ से की तरफ से SSC CHSL टियर 1 फाइनल आंसर- की 2022 को जारी कर दिया गया है। कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आंसर-की को चेक कर सकते हैं।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published on: June 17, 2023 11:06 IST
एसएससी सीएचएसल टियर 1 की आंसर-की जारी- India TV Hindi
Image Source : FILE एसएससी सीएचएसल टियर 1 की आंसर-की जारी

SSC CHSL: एसएससी सीएचएसएल टियर 1,2022 की परीक्षा में शामिल हुए कैंडिडेट्स के लिए एक जरूरी खबर है। स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की तरफ से की तरफ से SSC CHSL टियर 1 फाइनल आंसर- की 2022 को जारी कर दिया गया है। इस परीक्षा में शामिल हुए कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर आंसर-की को चेक कर सकते हैं। 

आधिकारिक शेड्यूल के मुताबिक इस परीक्षा के रिजल्ट को 19 मई 2023 को जारी कर दिया जाएगा। कैंडिडेट्स को बताया जाता है कि उनको आंसर-की को चेक करने के लिए अपनी रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करना होगा। कैंडिडेट्स नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आंसर-की को चेक व डाउनलोड कर सकते हैं। 

डायरेक्ट लिंक से करें चेक 

कैसे करें चेक 

  • सबसे पहले आधिकारिक साइट ssc.nic.in पर जाएं।
  • इसके बाद होमपेज पर मौजूद SSC CHSL टियर I फाइनल आंसर-की 2022 वाले लिंक पर क्लिक करें।
  • फिर एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी जहां आंसर-की का लिंक दिया होगा।
  • लिंक पर क्लिक करें और आवश्यक विवरण दर्ज करें।
  • एक बार हो जाने के बाद आपकी आंसरट-की स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी।
  • इसके बाद आंसर-की को चेक करें और पेज डाउनलोड करें।
  • आखिरी में इसकी एक हार्ड कॉपी को अपने पास रख लें। 

ये भी पढ़ें: कैसे पड़ा Biporjoy Cyclone का नाम

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Exams News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement