Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. परीक्षा
  4. SSC CGL Exam 2023: 1 अप्रैल को जारी होगा एसएससी सीजीएल परीक्षा का नोटिफिकेशन, यहां जानें कब से शुरू होंगे आवेदन

SSC CGL Exam 2023: 1 अप्रैल को जारी होगा एसएससी सीजीएल परीक्षा का नोटिफिकेशन, यहां जानें कब से शुरू होंगे आवेदन

SSC CGL Exam: 1 अप्रैल को एसएससी सीजीएल परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी होगा। साथ ही इस भर्ती परीक्षा के लिए आवदेन भी शुरू हो जाएंगे।

Edited By: IndiaTV Hindi Desk
Published : Mar 13, 2023 14:22 IST, Updated : Mar 13, 2023 14:22 IST
SSC CGL Exam 2023
Image Source : FILE PHOTO SSC CGL Exam

सीजीएल परीक्षा 2023 की तैयारी में जुटे लाखों छात्रों के लिए जरूरी खबर है। स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (एसएससी) ने  (सीजीएल) परीक्षा 2023 के लिए प्रस्तावित तारीखों की घोषणा कर दी है। आयोग द्वारा आज, 13 मार्च 2023 को शेयर किए गए एक अपडेट के अनुसार, सीजीएल परीक्षा 2023 के लिए नोटिफिकेशन 1 अप्रैल को जारी किया जाएगा। नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही आवेदन प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी। इस भर्ती के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट, ssc.nic.in पर जाकर लॉग-इन सेक्शन में पहले रजिस्ट्रेशन और फिर रजिस्टर्ड डिटेल से लॉग-इन करके अपना एप्लीकेशन सबमिट कर पाएंगे। एसएससी ने आवेदन की अंतिम तारीख 1 मई 2023 तय की है। वहीं, टियर 1 का आयोजन जून-जुलाई 2023 के दौरान किया जाना तय है।

केंद्रीय मंत्रालयों और विभागों में नौकरियां

गौरतलब है कि केंद्र सरकार के मंत्रालयों, विभागों, संगठनों और निकायों में न्यूनतम क्वालिफिकेशन ग्रेजुएशन वाले पदों पर सीधी भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों के चयन हेतु सीजीएल परीक्षा का आयोजन होता है। इसका आयोजन एसएससी द्वारा हर साल किया जाता है। इन विभागों के कई पदों की हजारों पदों पर भर्ती सीजीएल परीक्षा के इस साल के आयोजन की तारीखों की घोषणा आयोग ने पहले ही एग्जाम कैलेंडर के माध्यम से की थी और इसके बाद फ्रेश अपडेट आज, 13 मार्च को शेयर किया है। साल 2022 की परीक्षा के लिए एसएससी ने 37 हजार रिक्तियों की घोषणा की है और सेलेक्शन प्रक्रिया का दूसरा चरण चल रहा है।

इस परीक्षा के लिए क्वालिफिकेशन

एसएससी सीजीएल परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या किसी अन्य हायर एजुकेशन इंस्टिट्यूट से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन होना चाहिए। साथ ही, आयु में उम्मीदवारों की उम्र 21 वर्ष से कम और 27 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, कुछ पदों के लिए अधिकतम उम्र सीमा 30 वर्ष भी होती है। दूसरी तरफ, आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट भी मिलती है।

इसे भी पढ़ें-

खुल चुके हैं JEE Main 2023 सेशन-2 के करेक्शन विंडो, पढ़ें क्या कर सकते हैं बदलाव

सीएम योगी बदलेंगे प्रदेश के सरकारी स्कूलों का स्वरूप, 2 हजार करोड़ खर्च करने का है प्लान

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Exams News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement