नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जून सेशन के लिए यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (UGC NET) 2024 का शेड्यूल घोषित कर दिया है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं वे UGC NET की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर पूरा शेड्यूल देख सकते हैं। NTA ने नोटिस जारी कर बताया कि 21 अगस्त से UGC NET June 2024 के लिए परीक्षा शुरू होगी।
21 अगस्त से शुरू होगी परीक्षा
नोटिस के अनुसार, UGC NET जून 2024 परीक्षा 21 अगस्त से 4 सितंबर के बीच कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में फिर से आयोजित की जाएगी। एग्जाम सेंटर के लिए शहर की जानकारी का नोटिफिकेशन परीक्षा से 10 दिन पहले एनटीए वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in और nta.ac.in पर जारी की जाएगी।
पहले रद्द कर दी गई थी परीक्षा
बता दें कि इससे पहले यह परीक्षा 18 जून को पेन और पेपर फॉर्मेट में दो शिफ्ट में आयोजित की गई थी। पहली शिफ्ट का समय सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक था, जबकि दूसरी शिफ्ट दोपहर 3:00 बजे से शुरू होकर शाम 6:00 बजे तक थी। यूजीसी नेट जून 2024 को पेपर लीक होने के आरोपों के कारण इसके आयोजन के एक दिन बाद ही ‘रद्द’ कर दिया गया। यह परीक्षा पूरे भारत के 317 शहरों में आयोजित की गई थी और इसमें 9 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने भाग लिया था।
साल में 2 बार होती है परीक्षा
UGC NET की परीक्षा जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ), असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में नियुक्ति और यूनिवर्सिटीज और कॉलेजों में Phd कोर्सों में एडमिशन के लिए हर साल दो बार आयोजित की जाती है।
ये भी पढ़ें:
NEET-UG 2024 को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने क्यों रद्द की थी री-एग्जाम की मांग, गिनाए ये कारण
विकास दिव्यकीर्ति ने मृतकों को लेकर किए 2 बड़े ऐलान, चारों परिवारों को देंगे 10 लाख रुपये की मदद और...
दिल्ली यूनिवर्सिटी कक्षा 12वीं के नंबर पर देगा एडमिशन अगर..., वीसी ने खाली सीटों को लेकर कहा