Saturday, January 04, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. परीक्षा
  4. SC ने NEET परीक्षा के लिए विदेश में एग्‍जाम सेंटर की अनुमति वाली याचिका खारिज की

SC ने NEET परीक्षा के लिए विदेश में एग्‍जाम सेंटर की अनुमति वाली याचिका खारिज की

उच्चतम न्यायालय ने आज खाड़ी देशों के परीक्षा केंद्रों पर राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) स्नातक (UG) 2020 आयोजित करने के लिए केंद्र को एक निर्देश पारित करने से मना कर दिया

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : August 24, 2020 16:34 IST
sc declines plea to hold neet abroad, but asks govt to...
Image Source : FILE PHOTO sc declines plea to hold neet abroad, but asks govt to allow foreign students to come by flight for exam

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने आज विदेश में परीक्षा केंद्रों पर राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) स्नातक (UG) 2020 आयोजित करने के लिए केंद्र को एक निर्देश पारित करने से मना कर दिया, कोर्ट ने कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से विदेश में रहने वाले छात्रों को वंदे भारत की उड़ानों के माध्यम से भारत अनुमति दी जानी चाहिए। SC का कहना है कि क्वारंटीन रहने के मापदंड अनिवार्य हैं लेकिन याचिकाकर्ताओं को छूट लेने के लिए राज्य के अधिकारियों से संपर्क करने की अनुमति है.

इससे पहले 17 अगस्त को  सुप्रीम कोर्ट ने जेईई मेन और नीट परीक्षा स्थगित करने वाली याचिका को खारिज कर दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि परीक्षाएं तय समय पर ही आयोजित की जाएंगी। सुनवाई के दौरान जस्टिस अरुण मिश्रा ने कहा था कि शिक्षा से जुड़ी चीजों को अब खोल देना चाहिए, क्योंकि COVID-19 एक साल और जारी रह सकता है।

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Exams News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement