Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. परीक्षा
  4. जल्दी करें! SBI अपरेंटिस भर्ती के लिए आवेदन करने की आज लास्ट डेट, 6 हजार से ज्यादा है वैकेंसी

जल्दी करें! SBI अपरेंटिस भर्ती के लिए आवेदन करने की आज लास्ट डेट, 6 हजार से ज्यादा है वैकेंसी

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से SBI अपरेंटिस भर्ती के लिए चल रही आवेदन प्रक्रिया को कल यानी 21 सितंबर 2023 को बंद कर दिया जाएगा।

Edited By: IndiaTV Hindi Desk
Published : Sep 21, 2023 6:15 IST, Updated : Sep 21, 2023 6:15 IST
सांकेतिक फोटो
Image Source : FILE सांकेतिक फोटो

SBI Apprentice Recruitment 2023: एसबीआई अपरेंटिस भर्ती के लिए आवदेन करने की इच्छी रखने वाले उम्मीदवारों के लिए एक जरूरी खबर है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से SBI अपरेंटिस भर्ती के लिए चल रही आवेदन प्रक्रिया को आज यानी 21 सितंबर 2023 को बंद कर दिया जाएगा। जिन इच्छुक उम्मीदवारों ने अभी तक इस भर्ती के लिए आवेदन करने नहीं किया है वे सभी आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर जल्द से जल्द आवेदन कर दें। यह भर्ती अभियान एसबीआई में 6,160 रिक्तियों के लिए है।

शैक्षिक योग्यता

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों से ग्रेजुएट होना जरूरी है। इस भर्ती के लिए लिखित ऑनलाइन परीक्षा अक्टूबर/नवंबर 2023 में आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में 100 अंकों के 100 प्रश्न होंगे और परीक्षा की अवधि 60 मिनट होगी। उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स के जरिए आवदेन कर सकते हैं। 

आवेदन कैसे करें

  • सबसे पहले उम्मीदवार एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं।
  • इसके बाद करियर टेब पर क्लिक करें और फिर वर्तमान रिक्तियों पर क्लिक करें।
  • इसके बाद नीचे स्क्रॉल करें और अपरेंटिस रिक्रूटमेंट पर क्लिक करें।
  • फिर अप्लाई ऑनलाइन पेज पर जाएं।
  • इसके बाद रजिस्टर करें और लॉगिन क्रेडेंशियल प्राप्त करें।
  • फिर लॉग इन करें और आवेदन पत्र भरें, भुगतान करें।
  • आखिरी में फॉर्म जमा करें और भविष्य में उपयोग के लिए एक प्रति सहेज कर रखें।

आवेदन शुल्क 
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस श्रेणियों के उम्मीदवारो के लिए आवेदन शुल्क 300 रुपये है। जबकि, एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क नहीं है। संबंधित विषय में ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदावार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। 

ये भी पढ़ें: दुनिया में 'तलाक टेंपल' के नाम से मशहूर है ये अनोखा मंदिर, महिलाओं के लिए है 'वरदान'

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Exams News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement