Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. परीक्षा
  4. RRB NTPC Exam 2020: एनटीपीसी भर्ती परीक्षा एप्लीकेशन का स्टेटस 21 सितंबर से कर सकेंगें चेक, पढ़ें डिटेल

RRB NTPC Exam 2020: एनटीपीसी भर्ती परीक्षा एप्लीकेशन का स्टेटस 21 सितंबर से कर सकेंगें चेक, पढ़ें डिटेल

रेलवे भर्ती बोर्ड ने एनटीपीसी भर्ती परीक्षा के कैंडिडेट्स को 21 सितंबर से RRB NTPC परीक्षा का एप्लीकेशन स्टेस चेक करने की विंडो को खोलने का फैसला किया है। विंडो खुलने के बाद उम्मीदवार RRB NTPC के एप्लीकेशन का स्टेटस चेक कर सकेंगें।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : September 17, 2020 14:24 IST
RRB NTPC Exam 2020:
Image Source : GOOGLE RRB NTPC Exam 2020:

RRB NTPC Application Status 2020: रेलवे भर्ती बोर्ड ने एनटीपीसी भर्ती परीक्षा के कैंडिडेट्स को 21 सितंबर से RRB NTPC परीक्षा का एप्लीकेशन स्टेस चेक करने की विंडो को खोलने का फैसला किया है। विंडो खुलने के बाद उम्मीदवार RRB NTPC के एप्लीकेशन का स्टेटस चेक कर सकेंगें। यह जानकारी RRB की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। आधिकारिक नोटिस के मुताबिक, “आवेदनों की जांच पूरी हो गई है और उम्मीदवार अपने आवेदनों की स्थिति को नीचे देख सकते हैं – (i) प्रोविजनल रूप से योग्य और (ii) अस्वीकृत (अस्वीकृति के कारणों के साथ). आवेदन की स्थिति संबंधित RRB की वेबसाइटों पर उपलब्ध कराई गई लिंक के माध्यम से देखी जा सकती है। अपूर्ण आवेदन पत्र या इसमें त्रुटियों वाले आवेदन RRB द्वारा खारिज कर दिए जाते हैं। एक बार 21 सितंबर को लिंक सक्रिय होने के बाद उम्मीदवार अपने आवेदन की स्थिति की जांच करने के लिए अपने आवेदन पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करके अपने आवेदन की स्थिति की जांच कर पाएंगे।

आरआरबी एनटीपीसी 2019 अप्लीकेशन स्टेटस कैसे देखें?

उम्मीदवारों को आरआरबी एनटीपीसी 2019 अप्लीकेशन स्टेटस देखने के लिए अपने सम्बन्धित रेलवे भर्ती बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा। इसके बाद होम पेज पर ही उपलब्ध कराये जाने वाले “आरआरबी एनटीपीसी 2019 अप्लीकेशन स्टेटस” के लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद नये पेज पर अपना अप्लीकेशन रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म-तिथि भरकर सबमिट करनी होगी। इसके बाद उम्मीदवार अपना आरआरबी एनटीपीसी अप्लीकेशन स्टेटस 2019-20 ऑनलाइन चेक कर पाएंगे।

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) लेवल-1 (ग्रुप डी) और आइसोलेटेड एंड मिनिस्ट्रियल पदों की परीक्षा से पहले एनटीपीसी की परीक्षा होगी। फरवरी 2019 में रेलवे ने नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (एनटीपीसी) में ग्रेजुएट और अंडर ग्रेजुएट पदों पर 35,277 वैकेंसी निकाली थी। इसमें जूनियर क्लर्क, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर टाइम कीपर, ट्रेनी क्लर्क, टिकट क्लर्क, ट्रैफिक असिस्टेंट और गुड्स गार्ड्स जैसे कई पद शामिल हैं। अब आरआरबी एनटीपीसी भर्ती परीक्षा में करीब तीन माह बाकी रह गए हैं। ऐसे में इससे जुड़ी खास बातें जान लें – 

आरआरबी एनटीपीसी में दो तरह की वैकेंसी है – 

12वीं पास के लिए (अंडर-ग्रेजुएट) पदों का विवरण इस प्रकार है: 
कुल पद : 10628 (पदों के अनुसार रिक्तियों का वर्गीकरण)
जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, पद : 4,319
अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट, पद : 760
जूनियर टाइम कीपर, पद : 17
ट्रैंस क्लर्क, पद : 592
कॉमर्शियल कम टिकट क्लर्क, पद : 4,940

RRB NTPC Graduates Posts का विवरण इस प्रकार है- 
ग्रेजुएट पदों का विवरण : 
कुल पद : 24,649 (पदों के अनुसार रिक्तियों का वर्गीकरण)
ट्रैफिक असिस्टेंट, पद : 88
गुड्स गार्ड्स, पद : 5,748
सीनियर कॉमर्शियल कम टिकट क्लर्क, पद : 5,638
जूनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट, पद : 3,164
सीनियर टाइम कीपर, पद : 14
कॉमर्शियल अप्रेंटिस, पद : 259
स्टेशन मास्टर, पद : 6,865

चयन प्रक्रिया: 
– सभी पदों के लिए 2 चरणों में सीबीटी (सीबीटी 1 और सीबीटी 2) होंगे और उसके बाद स्किल टेस्ट होगा।  
– स्टेशन मास्टर, ट्राफिक असिस्टेंट पदों के लिए स्किल टेस्ट में कंप्यूटर बेस्ड एप्टीट्यूड टेस्ट होगा। 
– वहीं जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर टाइम कीपर, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट, सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर अकाउंट्स कम टाइपिस्ट, सीनियर टाइप कीपर के लिए टाइपिंग स्किल टेस्ट होगा। 

– सीबीटी 2 में वहीं प्रवेश कर पाएगा जो सीबीटी 1 में पास होगा। कुल वैकेंसी के 20 गुना उम्मीदवारों को सीबीटी 2 में प्रवेश दिया जाएगा। स्किल टेस्ट उसी उम्मीदवार का होगा जो सीबीटी 2 में पास होगा। स्किल टेस्ट के लिए कुल वैकेंसी के 8 गुना उम्मीदवारों को बुलाया जाएगा। 

– इन सबके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (डीवी) व मेडिकल टेस्ट होगा। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (डीवी) व मेडिकल टेस्ट सेलेक्शन प्रक्रिया के सबसे अंतिम चरण होंगे।

फाइनल सेलेक्शन- ऊपर दिए गए चरणों के आधार पर बनाई गई मेरिट के आधार पर होगा।

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Exams News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement