RRB NTPC Phase 2 CBT Exam Admit Card 2021 Released: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने आरआरबी एनटीपीसी फेज टू सीबीटी परीक्षा 2021 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होने वाले हैं वे रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर बताए गए स्टेप्स फॉलो करके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स को अपने रीजन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा यानी रीजनल आरआरबी वेबसाइट पर।
कुल 1.26 करोड़ उम्मीदवारों ने 35208 रिक्तियों के लिए RRB NTPrecruitment के लिए आवेदन किया है। लगभग 23 लाख उम्मीदवार अपने पहले चरण की परीक्षा में उपस्थित हुए थे और शेष उम्मीदवारों को बाद के चरणों में निर्धारित किया जाएगा।
आरआरबी एनटीपीसी एडमिट कार्ड 2020 कैसे डाउनलोड करें:
- अपने क्षेत्रीय आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
- "नोटिस" अनुभाग के तहत, आरआरबी एनटीपीसी कॉल पत्र डाउनलोड करने के लिए लिंक पर क्लिक करें
- अपने एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करें
- आपका RRB NTPC CBT-1 एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा
- डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट ले लें।
RRB NTPC CBT 1 Phase 2 Admit Card: ये है रेलवे की रीजनल वेबसाइट की लिस्ट
- आरआरबी गुवाहाटी (www.rrbguwahati.gov.in)
- आरआरबी जम्मू (www.rrbjammu.nic.in)
- कोलकाता (www.rrbkolkata.gov.in)
- मालदा (www.rrbmalda.gov.in)
- मुंबई (www.rrbmumbai.gov.in)
- मुजफ्फरपुर (www.rrbmuzaffarpur.gov.in)
- पटना (www.rrbpatna.gov.in)
- रांची (www.rrbranchi.gov.in)
- सिकंदराबाद (www.rrbsecunabad.nic.in)
- अहमदाबाद (www.rrbahmedabad.gov.in)
- अजमेर (www.rrbajmer.gov.in)
- इलाहाबाद (www.rrbald.gov.in)
- बैंगलोर (www.rrbbnc.gov.in)
- भोपाल (www.rrbbplpl.nic.in)
- भुवनेश्वर (www.rrbbbs.gov.in)
- बिलासपुर (www.rrbbilaspur.gov.in)
- चंडीगढ़ (www.rrbcdg.gov.in)
- चेन्नई (www.rrbchennai.gov.in)
- गोरखपुर (www.rrbgorakhpur.gov.in)
- सिलीगुड़ी (www.rrbsiliguri.org)
- तिरुवनंतपुरम (www.rrbthiruvananthpuram.gov.in)