
RRB JE एडमिट कार्ड 2024: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने जूनियर इंजीनियर (JE) के लिए हॉल टिकट जारी कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने आवेदन फॉर्म भरा था, वे CBT 1 परीक्षा देने के लिए RRB की आधिकारिक वेबसाइट से हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं। मालूम हो कि इस नौकरी के आवेदन के लिए रेजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 30 जुलाई को शुरू हुई थी और 29 अगस्त, 2024 को इसकी लास्ट डेट थी।
RRB JE CBT 1 एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें
इस भर्ती प्रक्रिया के लिए तीन चरणों में परीक्षा होगी। पहला लेवल कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT-I) होगा। दूसरा लेवल कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT-II) होगा। जिसके बाद डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन (DV) और मेडिकल एग्जामिनेशन (ME) होगा। बता दें कि, जूनियर इंजीनियर के लिए निकली भर्ती में होने वाली CBT 1 की लिखित परीक्षा 16, 17 और 18 दिसंबर, 2024 को देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी। यह एग्जाम 90 मिनट तक चलेगा और इसमें 100 प्रश्न होंगे। रेलवे ने इस भर्ती के तहत 7951 पदों को भरने का लक्ष्य रखा है। जिनमें से 17 रासायनिक पर्यवेक्षक / अनुसंधान और धातुकर्म पर्यवेक्षक / अनुसंधान के लिए और 7934 पद जूनियर इंजीनियर, डिपो सामग्री अधीक्षक और रासायनिक और धातुकर्म सहायक के लिए हैं।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स
उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर उसे डाउनलोड कर सकते हैं।
- सबसे पहले RRB की आधिकारिक वेबसाइट https://www.rrbapply.gov.in पर जाएं।
- फिर होम पेज पर उपलब्ध RRB JE Admit Card 2024 लिंक पर क्लिक करें।
- एक नया पेज खुलेगा, जहां उम्मीदवारों को अपना लॉगिन डिटेल्स डालना होगा।
- अब आपको सबमिट पर क्लिक करना है, जिसके बाद आपका एडमिट कार्ड दिखने लगेगा।
- अब आप अपने एडमिट कार्ड को एक बार चेक कर लें और फिर उसे डाउनलोड कर लें।
- आगे की जरूरत के लिए इसकी हार्ड कॉपी अपने पास रखें।
ये भी पढ़ें:
SSC CHSL 2024 में होगी 3900 से ज्यादा भर्ती, जारी हुआ वैकेंसी डिटेल
UPSC NDA, CDS 2025 का नोटिफिकेशन जारी, पढ़ें हर डिटेल; अप्लाई करने के लिए ये रहा डायरेक्ट लिंक