एमसीसी एनईईटी यूजी काउंसलिंग 2023 की तारीख घोषित कर दी गई है। बता दें कि 15 प्रतिशत अखिल भारतीय कोटा (एआईक्यू) सीटों के लिए एनईईटी यूजी काउंसलिंग के पहले दौर के लिए रजिस्ट्रेशन 20 जुलाई से शुरू होगा, इसे आयोजित करने वाली मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) ने शुक्रवार को घोषणा की। इस साल, MCC तीन राउंड में NEET UG काउंसलिंग आयोजित करने जा रही है, उसके बाद एक मॉप-अप राउंड होगा।
च्वाइस फिलिंग इस दिन होंगे शुरू
राउंड 1 के लिए, उम्मीदवार 20 से 25 जुलाई के बीच रजिस्ट्रेशन और परीक्षा शुल्क का भुगतान कर सकते हैं। च्वाइस फिलिंग 22 जुलाई से 26 जुलाई तक की जा सकती है। च्वाइस लॉकिंग विंडो 26 जुलाई को दोपहर 3 बजे से रात 11:55 बजे तक उपलब्ध रहेगी।
सीट अलॉटमेंट रिजल्ट इस दिन होगा जारी
राउंड 1 के लिए सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 29 जुलाई को घोषित किया जाएगा और पहले राउंड के लिए रिपोर्टिंग 31 जुलाई से 4 अगस्त 2023 के बीच की जानी है। NEET UG काउंसलिंग का दूसरा राउंड 9 से 28 अगस्त तक और तीसरा राउंड 31 अगस्त से 18 सितंबर तक होगा। एमसीसी नीट यूजी काउंसलिंग का स्ट्रे वैकेंसी राउंड 21 से 30 सितंबर तक होगा।
ये भी पढ़ें-
फ्रांस में पढ़ रहे भारतीय छात्रों को अब मिलेगा 5 साल का पोस्ट-स्टडी वर्क वीजा, पीएम मोदी ने की घोषणा