Highlights
- REET एग्जाम के लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाया
- 23 और 24 जुलाई को रीट परीक्षा का आयोजन होगा
- दिल्ली से सीकर के बीच चलाई जाएगी ट्रेन
REET EXAM 2022: नॉर्थ वेस्ट रेलवे ने राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) के परीक्षार्थियों के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। राजस्थान में रीट की परीक्षा 23 और 24 जुलाई को आयोजित की जा रही है। जिसे देखते हुए उत्तर पश्चिम रेलवे ने दिल्ली जंक्शन से सीकर के बीच अनरिजर्व ट्रेन चलाने जा रही है। रेलवे ने परीक्षा के समय को ध्यान में रखते हुए ट्रेनों को शेड्यूल किया है। जो भी परीक्षार्थी दिल्ली से राजस्थान परीक्षा देने जाने वाले हैं वह भी इन स्पेशल ट्रेनों का फायदा उठा सकते हैं। इससे पहले रेलवे लगातार अलग-अलग ट्रेनों में अतिरिक्त कोचों की संख्या में बढ़ोतरी कर रहा है। यह कोई पहला मौका नहीं है जब रेलवे ने परीक्षा को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया है। इससे पहले कई परीक्षाओं के लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेन संचालित की है।
इन स्पेशल ट्रेन को रेलवे ने चलाया
रेलवे के मुताबिक ट्रेन संख्या 04096 दिल्ली-सीकर परीक्षा स्पेशल को 22 और 23 जुलाई को 2 ट्रिप चलाई जाएगी। यह ट्रेन दिल्ली से रात 11 बजकर 45 मीनट पर खुलेगी और जयपुर स्टेशन होते हुए अगले दिन सुबह 7 बजकर 55 मीनट पर सीकर पहुंचेगी। वहीं दूसरी ट्रेन को इसी रूट पर वापसी में चलाया जाएगा। ट्रेन संख्या 04095 सीकर-दिल्ली परीक्षा स्पेशल को 23 और 24 जुलाई 2 ट्रिप चलाई जाएगी। यह ट्रेन सीकर से शाम 7 बजकर 40 मीनट पर खुलेगी और जयपुर होते हुए अगले दिन सुबह 4 बजे दिल्ली पहुंचेगी।
इन स्टेशनों पर होगा स्टॉपेज
- दिल्ली कैंट
- गुरुग्राम
- रेवाड़ी
- खैरथल
- अलवर
- राजगढ
- बांदीकुई
- दौसा
- गांधीनगर जयपुर
- जयपुर मुख्य स्टेशन
- दहाड़ का बाला जी
- रींगस
- इसके अलावा रेलवे हिसार-खातीपुरा (जयपुर) -हिसार परीक्षा स्पेशल का संचालन भी कर रहा है। वहीं, जयपुर-सादुलपुर-जयपुर को तीन दिन के लिए हनुमानगढ स्टेशन तक विस्तार दिया गया है।
रीट ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
रीट परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों को अगर किसी भी तरह की परेशानी आ रही है तो वह रीट परीक्षा कन्ट्रोल रूम के नंबर 0145-2630436, 2630437, 2630439, मोबाइल न. 7737896908 व 7737804808 पर सम्पर्क कर सकते हैं और अपनी समस्या को हल कर सकते हैं।