Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. परीक्षा
  4. सीबीएसई बोर्ड परीक्षा परिणाम में छात्रों की योग्यता का ध्यान रखा जायेगा, वैकल्पिक परीक्षा का मौका भी मिलेगा: निशंक

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा परिणाम में छात्रों की योग्यता का ध्यान रखा जायेगा, वैकल्पिक परीक्षा का मौका भी मिलेगा: निशंक

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने सीबीएसई की 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम के संबंध छात्रों की आशंकाओं को दूर करने का प्रयास करते हुए शुक्रवार को कहा कि विद्यार्थियों की योग्यता का पूरा ध्यान रखा जायेगा, साथ ही छात्रों की इच्छा के अनुरूप उन्हें परीक्षा देने का मौका भी दिया जायेगा जो अगस्त महीने में हो सकता है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: June 25, 2021 17:29 IST
केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक- India TV Hindi
Image Source : PTI FILE PHOTO केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक

नयी दिल्ली। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने सीबीएसई की 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम के संबंध छात्रों की आशंकाओं को दूर करने का प्रयास करते हुए शुक्रवार को कहा कि विद्यार्थियों की योग्यता का पूरा ध्यान रखा जायेगा, साथ ही छात्रों की इच्छा के अनुरूप उन्हें परीक्षा देने का मौका भी दिया जायेगा जो अगस्त महीने में हो सकता है। सोशल मीडिया पर छात्रों को संबोधित करते हुए निशंक ने कहा कि उन्हें छात्रों के ढेर सारे संदेश एवं सूचनाएं लगातार मिल रही हैं। उनमें छात्रों के सवाल एवं कुछ आशंकाएं भी थी। लेकिन अस्पताल में चल रहे अपने उपचार के कारण वे संवाद नहीं कर पा रहे थे।

निशंक ने ऑनलाइन संबोधन में आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 30 करोड़ छात्र छात्राओं से विशेष लगाव है और छात्रों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उन्होंने 12वीं कक्षा की परीक्षा को रद्द करने का फैसला किया। केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने छात्रों से कहा कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने इस संबंध में व्यापक दिशानिर्देश जारी किये हैं और वे सभी को प्राप्त हो चुके होंगे। उन्होंने कहा कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने ऐसी पद्धति तैयार की है जिसमें सभी छात्रों की योग्यता एवं प्रखरता के अनुरूप परिणाम प्राप्त होगा । उच्चतम न्यायालय ने भी बोर्ड के पूरे प्रस्ताव का समर्थन किया है।

निशंक ने कहा, ‘‘इसके बावजूद भी कई लोगों के मन में कई सवाल हैं। जिनके मन में अभी भी आशंकाएं हैं, उन्हें मैं आश्वस्त करना चाहता हूं कि जो इस मूल्यांकन पद्धति से संतुष्ट नहीं हैं, उनके लिये वैकल्पिक परीक्षा कराने को तैयार हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अगर किसी छात्र को लगता है कि परिणाम उनकी योग्यता के अनुरूप नहीं है तो हम उन्हें परीक्षा का मौका देंगे। परिस्थिति के अनुरूप उनके लिये अगस्त में परीक्षा करायेंगे।’’

केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने कहा कि छात्रों की सुरक्षा, स्वास्थ्य एवं भविष्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। गौरतलब है कि कोविड-19 महामारी के कारण सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा को रद्द कर दिया था। बोर्ड ने परीक्षा परिणाम के संबंध में इन दोनों कक्षाओं के लिये वैकल्पिक मूल्यांकन नीति की घोषणा की है। स्कूलों से 10वीं कक्षा के अंक 30 जून तक जमा करने को कहा गया है जबकि 12वीं कक्षा के लिये स्कूलों को 15 जुलाई की समयसीमा दी गई है। सीबीएसई दसवीं कक्षा, 11वीं कक्षा और 12वीं कक्षा के परिणामों के आधार पर 12वीं कक्षा के छात्रों के अंक मूल्यांकन में क्रमश: 30:30:40 के फार्मूले पर काम कर रहा है।

यहां सुनें केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरिया का पूरा संवाद

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Exams News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement