Sunday, November 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. परीक्षा
  4. Rajasthan BSTC Exam 2020: राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा आज, एक्जाम देने से पहले पढ़ लें ये नियम

Rajasthan BSTC Exam 2020: राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा आज, एक्जाम देने से पहले पढ़ लें ये नियम

Rajasthan BSTC Exam 2020: राजस्थान में आज हजारों छात्र छात्राएं बीएसटीसी परीक्षा 2020 में शामिल होंगे। शिक्षा विभाग ने बीएसटीसी परीक्षा के लिए खास एसओपी तैयार की है। विभाग

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: August 31, 2020 8:32 IST
RajathanBSTC Exam 2020- India TV Hindi
Image Source : GOOGLE RajathanBSTC Exam 2020

RajasthanBSTC Exam 2020: राजस्थान में आज हजारों छात्र छात्राएं बीएसटीसी परीक्षा 2020 में शामिल होंगे। शिक्षा विभाग ने बीएसटीसी परीक्षा के लिए खास एसओपी तैयार की है। विभाग ने परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड इसी महीने जारी कर दिए थे। छात्र अपना एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट predeled.com पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें, परीक्षा कोरोना वायरस संकट को देखते हुए विभाग खास सतर्कता बरत रहा है। आइए जानते हैं इस परीक्षा के लिए आपको किन नियमों का पालन करना होगा। 

शिक्षा विभाग ने जारी किए ये नियम 

  • - छात्र छात्राओं के लिए फेस मास्क पहनना जरूरी होगा। परीक्षा हॉल के बाहर के साथ-साथ अंदर भी सैनिटाइजर का उपयोग करना होगा। वहीं उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी, यदि उन्होंने फेस मास्क नहीं पहना।
  • - सभी छात्रों को गृह मंत्रालय द्वारा बताए सभी निर्देशों का पालन करना होगा। कोरोना वायरस के कारण परीक्षा पूरी सावधानी के साथ आयोजित की जाएगी। ऐसे में सोशल डिस्टेसिंग का ध्यान रखा जाएगा। 
  • - छात्रों को परीक्षा केंद्र में एडमिट कार्ड के साथ एक फोटो आईडी साथ लाना होगा। शाम 5 बजे से पहले किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा केंद्र छोड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

Rajasthan BSTC Exam 2020: कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

  • स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट  predeled.com  पर जाएं.
  • स्टेप 2- 'Rajasthan BSTC Admit Card 2020' पर क्लिक करें.
  • स्टेप 3- मांगी गई जानकारी भरें.
  • स्टेप 4- अब सबमिट करें. एडमिट कार्ड आपको सामने होगा.
  • स्टेप 5- भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.

कैसे होगी परीक्षा

परीक्षा पेन-पेपर मोड में आयोजित होगी। परीक्षा 3 घंटे की होगी। जिसमें  बहुविकल्पीय प्रश्न, MCQ होंगे.BSTC परीक्षा हर साल उन छात्रों के लिए आयोजित की जाती है, जो D.El.Ed प्रोग्राम में प्रवेश लेना चाहते हैं। 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Exams News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement