Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. परीक्षा
  4. जल्दी करें! राजस्थान SET के लिए आज आवेदन करने का अंतिम मौका, 9 साल बाद हो रही परीक्षा

जल्दी करें! राजस्थान SET के लिए आज आवेदन करने का अंतिम मौका, 9 साल बाद हो रही परीक्षा

Rajasthan SET 2023- राजस्थान राज्य पात्रता परीक्षा यानी SET के लिए आवेदन करने का आज आखिरी मौका है। इच्छुक उम्मीदवार जल्दी अप्लाई कर दें।

Edited By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published on: February 11, 2023 14:20 IST
Rajasthan SET 2023- India TV Hindi
Image Source : GGTU.AC.IN Rajasthan SET 2023

राजस्थान की यूनिवर्सिटी व कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए राजस्थान राज्य पात्रता परीक्षा यानी SET के लिए आज अंतिम दिन है। मतलब आज 11 फरवरी को इस परीक्षा में भाग लेने के लिए आखिरी तारीख है। बता दें कि ये परीक्षा 9 साल बाद आयोजित होने जा रही है। इस परीक्षा का आयोजन इस बार गोविंद जनजातीय यूनिवर्सिटी बांसवाड़ा (GGTU) को सौंपा गया है। SET का नोटिफिकेशन GGTU की आधिकारिक वेबसाइट ggtu.ac.in पर जारी किया गया है। आवदेन 12 जनवरी को शुरू हुए थे। ध्यान दें कि SET की परीक्षा 19 मार्च 2023 को आयोजित होगी।

सब्जेक्ट डिटेल

केमेस्ट्री, हिस्ट्री, पॉलीटिकल साइंस, कॉमर्स, होम साइंस, पॉपुलेशन स्टेडीज, कंप्यूटर साइंस एड एप्लीकेशन, लॉ, साइकोलॉजी, अर्थ साइंस, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, इकोनॉमिक्स, फिलॉसफी, उर्दू,  जियोग्राफी, फिजिकल एजुकेशन, विजुअल आर्ट, हिंदी, फीजिकल साइंस

उम्र सीमा

इस परीक्षा में अधिकतम उम्र की कोई सीमा में नहीं है।

क्वालिफिकेशन

अनरिजर्वर्ड, EWS उम्मीदवार के लिए कम से कम 55 फीसदी नंबरों के साथ मास्टर डिग्री या समकक्ष होनी चाहिए।

अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) गैर क्रिमीलेयर/ अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ दिव्यांग छात्रों के लिए मास्टर डिग्री या समकक्ष परीक्षा में कम सकम 50 फीसदी मार्क्स होने जरूरी है।

एप्लीकेशन फीस

राजस्थान और राज्य के बाहर के उम्मीदवारों (सामान्य,एसबीसी,ओबीसी) के लिए 1500 रुपये हैं।
राजस्थान के EWS/SBC/OBC(नॉन क्रीमीलेयर) को 1200 रुपये देने होंगे
राजस्थान के एससी व एसटी और सभी PH उम्मीदवारों से 750 रुपये लिए जाएंगे।

अन्य जानकारी

इस एग्जाम में दो पेपर होंगे। दोनों पेपरों में ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल पूछे जाएंगे। दोनों पेपरों के बीच कोई ब्रेक नहीं होगा। 
पहला पेपर 100 नंबर का होगा। इस पेपर में 50 प्रश्न टीचिंग रिसर्च एप्टीट्यूड के आएंगे। दूसरे पेपर 200 नंबर का होगा। इसमें 100 प्रश्न पूछे जाने है। दोनों पेपर के लिए कुल 3 घंटे मिलेंगे। हर सवाल 2 नंबर का होगा। वहीं इस पेपर में कोई नेगिटिव मार्किंग नहीं है।

इसे भी पढ़ें-
UPSC Recruitment 2023: UPSC ने निकाली कई पदों के लिए भर्ती, ये रही वैकेंसी डिटेल
बैंक ऑफ इंडिया में निकली नौकरियां ही नौकरियां, ये रही वैकेंसी डिटेल
 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Exams News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement