Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. परीक्षा
  4. Rajasthan PTET 2023: राजस्थान PTET की बढ़ाई गई एप्लीकेशन डेट, जानें क्या है नई तारीख

Rajasthan PTET 2023: राजस्थान PTET की बढ़ाई गई एप्लीकेशन डेट, जानें क्या है नई तारीख

राजस्थान PTET की एप्लीकेशन डेट बढ़ा दी गई है। गुरु गोविंद जनजातीय विश्वविद्यालय ने रजिस्ट्रेशन की समय सीमा बढ़ाकर 15 अप्रैल कर दिया है। इससे जुड़ी अन्य जानकारी के लिए यहां पढ़ें।

Edited By: IndiaTV Hindi Desk
Published on: April 05, 2023 17:57 IST
Rajasthan PTET- India TV Hindi
Image Source : PTETGGTU.COM Rajasthan PTET 2023

खुशखबरी! राजस्थान PTET की डेट बढ़ा दी गई है। गुरु गोविंद जनजातीय विश्वविद्यालय ने 4 वर्षीय और 2 वर्षीय बीएड पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए राजस्थान पीटीईटी 2023 (Rajasthan PTET 2023) के लिए रजिस्ट्रेशन की समय सीमा 15 अप्रैल तक बढ़ा दी है। जो उम्मीदवार अभी तक किसी कारणवश आवेदन नहीं कर सकें हैं वे आधिकारिक वेबसाइट ptetggtu.com के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि पहले राजस्थान पीटीईटी (Rajasthan PTET 2023) के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 5 अप्रैल थी।

जानकारी के लिए बता दें कि राजस्थान पीटीईटी परीक्षा (Rajasthan PTET 2023 Exam) 21 मई 2023 को आयोजित होगी। बता दें कि पीपीटीईटी 2023 परीक्षा शुल्क ₹500 है। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी करने की तारीख अभी घोषित नहीं की गई है। लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि एडमिट कार्ड संभवत: मई के दूसरे हफ्ते में जारी हो सकते हैं। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि इस परीक्षा से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जरूर चेक करें।

Click here for the Notification

Rajasthan PTET 2023: ऐसे करें आवेदन

उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ptetggtu.com पर जाएं।

फिर होमपेज पर आप जिस कोर्स के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, उस पर क्लिक करें।

इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म भरें।

फिर आवेदन शुल्क का भुगतान करें।

इसके बाद सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।

अंत में फॉर्म सबमिट करें और भविष्य की जरूरत को देखते हुए पेज प्रिंट कर लें।

इसे भी पढ़ें-

दिल्ली यूनिवर्सिटी ने प्रोफेसरों के लिए बनाया शानदार प्लान, रिटायरमेंट के बाद दी ये सुविधा

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Exams News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement