खुशखबरी! राजस्थान PTET की डेट बढ़ा दी गई है। गुरु गोविंद जनजातीय विश्वविद्यालय ने 4 वर्षीय और 2 वर्षीय बीएड पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए राजस्थान पीटीईटी 2023 (Rajasthan PTET 2023) के लिए रजिस्ट्रेशन की समय सीमा 15 अप्रैल तक बढ़ा दी है। जो उम्मीदवार अभी तक किसी कारणवश आवेदन नहीं कर सकें हैं वे आधिकारिक वेबसाइट ptetggtu.com के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि पहले राजस्थान पीटीईटी (Rajasthan PTET 2023) के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 5 अप्रैल थी।
जानकारी के लिए बता दें कि राजस्थान पीटीईटी परीक्षा (Rajasthan PTET 2023 Exam) 21 मई 2023 को आयोजित होगी। बता दें कि पीपीटीईटी 2023 परीक्षा शुल्क ₹500 है। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी करने की तारीख अभी घोषित नहीं की गई है। लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि एडमिट कार्ड संभवत: मई के दूसरे हफ्ते में जारी हो सकते हैं। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि इस परीक्षा से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जरूर चेक करें।
Click here for the Notification
Rajasthan PTET 2023: ऐसे करें आवेदन
उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ptetggtu.com पर जाएं।
फिर होमपेज पर आप जिस कोर्स के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, उस पर क्लिक करें।
इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
फिर आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
इसके बाद सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
अंत में फॉर्म सबमिट करें और भविष्य की जरूरत को देखते हुए पेज प्रिंट कर लें।
इसे भी पढ़ें-
दिल्ली यूनिवर्सिटी ने प्रोफेसरों के लिए बनाया शानदार प्लान, रिटायरमेंट के बाद दी ये सुविधा