नई दिल्ली: रेलवे की नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC) की भर्ती के लिए 23 जुलाई से परीक्षा का 7वां और अंतिम चरण शुरू हो रहा है। इसके लिए 76 शहरों में कुल 260 केंद्र होंगे। परीक्षा में करीब 2.78 लाख अभ्यर्थी भाग लेंगे। इस संबंध में सोमवार शाम को रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट भी किया।
पीयूष गोयल ने ट्वीट में लिखा, "रेलवे भर्ती की नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC) के लिए परीक्षा का 7वां व अंतिम चरण 23 जुलाई से शुरू किया जा रहा है। 76 शहरों के 260 केंद्रों पर यह परीक्षा ली जाएगी, जिसमे लगभग 2.78 लाख अभ्यर्थी भाग लेंगे।"
रेल मंत्रालय द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, परीक्षा 23, 24, 26 और 31 जुलाई को होगी। प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि परीक्षा के सभी केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए केंद्र की 50 फीसदी क्षमता का इस्तेमाल किया जाएगा। अधिकतर अभ्यार्थियों को उनके गृह जनपद में केंद्र दिए गए हैं।
अभ्यार्थियों को परीक्षा केंद्र पर ई-कॉल लेटर दिखाना होगा, जिसे परीक्षा शहर और तिथि सूचना लिंक में उल्लिखित परीक्षा तिथि से 4 दिन पहले शुरू डाउनलोड किया जा सकेगा। इन उम्मीदवारों को उनके ऑनलाइन आवेदन में दिए गए ई-मेल और मोबाइल नंबरों पर भी आवश्यक सूचना भेजी जा रही है।
उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वह कॉल लेटर में के साथ जारी किए गए COVID से संबंधित दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करें। फेस मास्क का प्रयोग अनिवार्य है। उम्मीदवारों को प्रवेश की अनुमति केवल तभी दी जाएगी जब फेस मास्क लगा होगा (तस्वीर लेने के समय को छोड़कर) और हर समय फेस मास्क पहना होगा।