नई दिल्ली। पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने शुक्रवार को कहा कि इस रविवार को राज्य में कर्फ्यू लागू नहीं होगा ताकि राष्ट्रीय पात्रता एवं प्रवेश परीक्षा (नीट) में उपस्थित होने वाले छात्र, परीक्षा स्थल पर आसानी ने पहुंच सकें। उन्होंने कहा कि हालांकि गैर आवश्यक वस्तुओं की दुकानें बंद रहेंगी। कोविड-19 के मद्देनजर रविवार को पंजाब में सभी शहरों में कर्फ्यू लागू रहता है। फेसबुक पर छात्रों से सीधे रूबरू होने के दौरान अबोहर के एक निवासी के प्रश्न पर सिंह ने कहा कि छात्रों को परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने में कोई समस्या नहीं होगी।
दूसरी ओर, कोरोना का संक्रमण राज्य में तेजी से फैलने लगा। पिछले 24 घंटे के दौरान 2451 लोग काेरोना संक्रमित पाए गए। इनमें अमृतसर के सिविल सर्जन डॉ. नवदीप सिंह और गुरदासपुर के तीन निजी अस्पतालों के 24 स्टाफ सदस्य भी शामिल हैं। इस दौरान राज्य में 65 लोगों की कोरोना से मौत हो गई।