Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. परीक्षा
  4. Osmania University degree examination schedule 2020: अक्टूबर और नवंबर परीक्षा के लिए जारी हुआ टाइम टेबल

Osmania University degree examination schedule 2020: अक्टूबर और नवंबर परीक्षा के लिए जारी हुआ टाइम टेबल

उस्मानिया विश्वविद्यालय ने पीजी, पीजी डिप्लोमा (पीजीआरसीडीसीई), यूजी सीबीसीएस बैकलॉग और अन्य परीक्षाओं के लिए गुरुवार (8 अक्टूबर, 2020) को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : October 09, 2020 14:04 IST
Osmania University degree examination schedule 2020 released
Image Source : GOOGLE Osmania University degree examination schedule 2020 released

Osmania University degree examination schedule 2020: उस्मानिया विश्वविद्यालय ने पीजी, पीजी डिप्लोमा (पीजीआरसीडीसीई), यूजी सीबीसीएस बैकलॉग और अन्य परीक्षाओं के लिए गुरुवार (8 अक्टूबर, 2020) को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। उम्मीदवार अब उस्मानिया विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं और OU टाइम टेबल 2020 डाउनलोड कर सकते हैं।

OU Degree Exams Time Table: कैसे चेक करें टाइमटेबल

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ouexams.in पर जाएं.

स्टेप 2-  ‘Notifications' पर क्लिक  करें.

स्टेप 3- अब ‘Examination Time Table' पर क्लिक करें.

स्टेप 4-   टाइमटेबल आपकी स्क्रीन पर दिखने  लगेगा.

स्टेप 5-  भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.

यहाँ उस्मानिया विश्वविद्यालय परीक्षा कार्यक्रम है:

  • एमएससी ./MA./MCom./MS.W./MLib-201/MJ&MC/M.Com.(IS),IV सेमेस्टर (सीबीसीएस - नियमित, बैकलॉग और सुधार) परीक्षाएं 19 से 23 अक्टूबर, 2020 तक।
  • P.G.R.R.C.D.E. - बायो-इनफॉरमैटिक्स (रेगुलर और बैकलॉग) और पीजी में पीजी। डिप्लोमा। डिप्लोमा पाठ्यक्रम परीक्षा: 2 से 7 नवंबर, 2020।

यहाँ संशोधित परीक्षा कार्यक्रम है:

  • ME./MTech (सभी शाखाएँ) AICTE II- सेमेस्टर (मुख्य) और CBCS I & II सेमेस्टर (बैकलॉग) परीक्षा: 13 से 18 अक्टूबर, 2020।
  • ME / MTech (सभी शाखाएँ) (AICTE) I- सेमेस्टर (मेकअप) और CBCS I और II सेमेस्टर (बैकलॉग) परीक्षा: 13 से 20 अक्टूबर, 2020।
  • P.G.R.R.C.D.E. - पी.जी. (MA।, MCom। और M.Sc.) अंतिम वर्ष (मुख्य और बैकलॉग) परीक्षा: 17 नवंबर से 22 नवंबर, 2020।

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Exams News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement