
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (UGC NET) दिसंबर 2024 सेशन के लिए सर्टिफिकेट जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार 2024 दिसंबर के एग्जाम क्वालिफाई किए हैं वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं या फिर नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं। आयोग ने नोटिस जारी कर इसकी जानकारी दी।
क्या कहा गया नोटिस में?
आयोग ने अपने आधिकारिक नोटिस में कहा, "यूजीसी-नेट दिसंबर 2024 का सर्टिफिकेट अब एनटीए की वेबसाइट https://ugcnet.nta.ac.in पर मौजूद है। यदि किसी उम्मीदवार को सर्टिफिकेट डाउनलोड करने में कठिनाई होती है, तो वह ugcnet@nta.ac.in या ecertificate@nta.ac.in पर मेल कर सकता है। इससे जुड़े अधिक अपडेट या नए जानकारी के लिए एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट https://ugcnet.nta.ac.in पर विजिट करें।"
कब जारी हुआ था रिजल्ट?
जानकारी दे दें कि उम्मीदवारों को अपना यूजीसी नेट दिसंबर 2024 सर्टिफिकेट डाउनलोड करने केलिए अपने एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ का इस्तेमाल करना होगा। जानकारी दे दें कि यूजीसी नेट दिंसबर 2024 का रिजल्ट 22 फरवरी को घोषित किया गया था।
इस परीक्षा में कुल 5158 उम्मीदवार जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए पास हुए थे। वहीं, 48161 ने असिस्टेंट प्रोफेसर और पीएचडी एडमिशन के लिए क्वालिफाई किया, जबकि 1,14,445 उम्मीदवारों ने केवल पीएचडी एडमिशन के लिए परीक्षा पास की थी। जानकारी दे दें कि इस रिजल्ट में जेआरएफ और असिस्टेंट प्रोफेसर कैटेगरी के लिए यूजीसी नेट का कटऑफ इकोनॉमिक्स को छोड़ सभी प्रमुख विषयों के लिए बढ़ा है।
ये भी पढ़ें:
इस राज्य ने बढ़ा दी कक्षा 1 में एडमिशन की उम्र सीमा, शिक्षा मंत्री ने खुद दी जानकारी