
एनटीए ने हाल ही में साइंस से पढ़ने वाले बच्चों को बड़ी राहत देते हुए सीयूईटी यूजी परीक्षा से जुड़े कुछ टॉपिक्स को हटा दिया है। इससे लाखों बच्चों को राहत मिलेगी और उनका पढ़ाई का बोझ थोड़ा कम होगा। जानकारी दे दें कि कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG 2025) के रजिस्ट्रेशन बीए, बीएससी, और अन्य अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम के लिए शुरू हैं, इस एग्जाम के जरिए छात्रों को केंद्रीय, राज्य, डीम्ड और प्राइवेट यूनिवर्सिटीज में एडमिशन मिलता है। अब इन विषयों के लिए टेस्ट NCERT के द्वारा निर्धारित सिलेबस पर आधारित होगा।
कब होंगे एग्जाम?
बता दें कि टेस्ट के लिए एनटीए ने अब विषयों की संख्या घटाकर 37 कर दी है, जिसमें 13 भाषाएं, 23 डोमेन स्पेस्फिक सब्जेक्ट और एक जनरल एप्टिट्यूट टेस्ट शामिल हैं। पिछले साल एनटीए ने 61 विषयों के लिए 33 भाषाएं, 27 डोमेन स्पेस्फिक और 1 जनरल एप्टिट्यूट टेस्ट ऑफर किए थे। जानकारी दे दें कि एनटीए ने सीयूईटी यूजी 2025 की परीक्षा के तारीखों का ऐलान कर दिया है और इसके लिए रजिस्ट्रेशन भी 1 मार्च से शुरू कर दिए हैं।
कक्षा 12वीं पास होने वाले छात्रों के लिए सीयूईटी यूजी एग्जाम 8 मई से 1 जून के बीच होगा। याद रहे कि सीयूईटी यूजी प्रश्न पत्र में इस साल 50 अनिवार्य सवाल आएंगे और इसके लिए 60 मिनट का समय दिया जाएगा।
कौन-कौन से टॉपिक हुए डिलीट?
CUET UG के टेस्ट से इस बार फिजिक्स का कम्यूनिकेशन सिस्टम, केमिस्ट्री से सॉलिड स्टेट, सरफेस केमेस्ट्री, जनरल प्रिंसिपल एंड प्रोसेस ऑफ आइसोलेशनल ऑफ एलिमेंट्स, p-ब्लॉक एलिमेंट, ऑर्गेनिक कम्पाउंड कंटेनिंग नाइट्रोजन और केमेस्ट्री इन एविरीडे लाइफ।
ये भी पढ़ें:
कब तक आएंगे बिहार बोर्ड के कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट? यहां जानें संभावित तारीख
परीक्षा के दौरान टीचर ने की थी गंदी हरकत, डिप्रेशन में आकर अब छात्रा ने दी अपनी जान