नई दिल्ली। नीट-जेईई प्रवेश परीक्षा (NEET JEE Exams) को टालने की एक और कोशिश को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है। इसमें जेईई (JEE) और नीट (NEET) की परीक्षा को तीन हफ्ते टालने की गुजारिश की गई थी। इसके लिए कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों का हवाला दिया गया था। इससे पहले 4 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट ने 6 राज्यों की पुनर्विचार याचिका को खारिज किया था। इन राज्यों ने जेईई-नीट परीक्षाओं को टालने की मांग की थी।
रिपोर्ट्स के अनुसार, 11 राज्यों के 11 जेईई और नीट के छात्रों ने पहले जेईई 2020 और नीट 2020 परीक्षा को स्थगित करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी. याचिकाकर्ताओं ने अधिक संख्या में परीक्षा केंद्रों की मांग की और परीक्षा केंद्रों तक जाने और वापस आने के लिए परिवहन सुविधाओं के लिए आग्रह किया था. वहीं, नई याचिका में परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ाने और एक से अधिक शिफ्ट में NEET 2020 आयोजित करने की मांग की गई थी.
NTA पूरी कर चुका है जेईई परीक्षा
एनटीए (NTA) ने परीक्षा स्थगित करने के तमाम विरोधों के बीच हाल ही में 1 सितंबर से 6 सितंबर तक जेईई मेन (JEE) की परीक्षा आयोजित की. इस परीक्षा में करीब 8 लाख से अधिक उम्मीदवार शामिल हुए. वहीं, दूसरी ओर नीट (NEET) परीक्षा 13 सितंबर को आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा के लिए 15 लाख से अधिक छात्रों ने पंजीकरण किया है.