Tuesday, April 01, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. परीक्षा
  4. CBSE का मानवीय फैसला, Covid की वजह से माता-पिता खोने वाले बच्चों से नहीं वसूला जाएगा परीक्षा शुल्क

CBSE का मानवीय फैसला, Covid की वजह से माता-पिता खोने वाले बच्चों से नहीं वसूला जाएगा परीक्षा शुल्क

बोर्ड ने ऐसे सभी छात्रों से 10वीं तथा 12वीं कक्षा का परीक्षा शुल्क नहीं वसूलने का फैसला किया है जिन्होंने कोरोना की वजह से अपने माता-पिता को खोया है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : September 21, 2021 23:01 IST
CBSE, CBSE COVID-19, COVID-19 Class 10 12 students, COVID-19 Class 10 Exam Fees
Image Source : PTI REPRESENTATIONAL केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने मानवीय पहल करते हुए बड़ी घोषणा की है।

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) कोविड-19 महामारी के कारण अपने अभिभावकों को खोने वाले छात्रों से अगले साल कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में बैठने के लिए कोई पंजीकरण या परीक्षा शुल्क नहीं लेगा।

सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने कहा, ‘कोविड-19 महामारी ने देश पर प्रतिकूल प्रभाव डाला है और छात्रों पर इसके प्रभाव को ध्यान में रखते हुए सीबीएसई ने शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए राहत देने का फैसला किया है। बोर्ड द्वारा उन छात्रों से न तो परीक्षा शुल्क और न ही पंजीकरण शुल्क लिया जाएगा जिन्होंने माता-पिता दोनों या परिवार की देखभाल करने वाले अभिभावक अथवा कानूनी अभिभावक या दत्तक माता-पिता को कोविड-19 के कारण खो दिया है।’

भारद्वाज ने कहा, ‘स्कूल कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए उम्मीदवारों की सूची प्रस्तुत करते समय इन छात्रों के बारे में सत्यापन करने के बाद ब्योरा जमा करेंगे।’

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Exams News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement