Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. परीक्षा
  4. NIFT Admissions 2023: पीजी कोर्स में दाखिले के लिए पर्सनल इंटरव्यू का एडमिट कार्ड जारी, यहां करें डाउनलोड

NIFT Admissions 2023: पीजी कोर्स में दाखिले के लिए पर्सनल इंटरव्यू का एडमिट कार्ड जारी, यहां करें डाउनलोड

NIFT Admissions 2023: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (NIFT) ने पीजी कोर्स में दाखिले के लिए पर्सनल इंटरव्यू का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। उम्मीदवार एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।

Edited By: IndiaTV Hindi Desk
Published : Mar 19, 2023 11:15 IST, Updated : Mar 19, 2023 11:15 IST
NIFT admissions 2023
Image Source : NIFT.UCANAPPLY.COM NIFT admissions

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (NIFT) ने पीजी कोर्स में दाखिले के लिए पर्सनल इंटरव्यू का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। ये एडमिट कार्ड केवल एम.डीईएस, एम.एफ.एम. और एम.एफ.टेक कोर्सों के लिए ऑनलाइन पर्सनल इंटरव्यू के लिए एडमिट कार्ड जारी किया गया है। जो उम्मीदवार इस कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं, और पहले एंट्रेंस टेस्ट में शामिल हुए हो, वे आधिकारिक वेबसाइट niftadmissions.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

NIFT UG/PG PROGRAMME, NLEA (UG), B.Des और B.F Tech कार्यक्रमों के लिए NIFT 2023 एंट्रेंस टेस्ट 5 फरवरी, 2023 को आयोजित की गई थी। निफ्ट 2023 का रिजल्ट 14 मार्च को जारी किया गया था।

Click here for the direct link to download the admit card

NIFT admissions 2023: यहां जानें कैसे करना है डाउनलोड

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट niftadmissions.in पर जाएं।

होमपेज पर, उस लिंक पर क्लिक करें जिस पर लिखा हो,  “ CLICK HERE TO DOWNLOAD THE CALL LETTER FOR ONLINE PIn(M.DES, M.F.M., & M.F.TECH PROGRAMMES ONLY)”
इसके बाद अपने लॉगिन डिटेल डालें।
अब अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करें।
फिर भविष्य की जरूरत के लिए प्रिंटआउट निकाल लें।

इसे भी पढ़ें-

CBSE ने कूलों के लिए जारी किया जरूरी निरदेश, नए एकेडमिक सेशन को लेकर कही ये बात
या NEET परीकषा साल में दो बार होगी आयोजित? हेल मिनसरी ने इसे लेकर कही बड बात

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Exams News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement