Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. परीक्षा
  4. आज से शुरू हो रहे नीट यूजी काउंसलिंग, यहां जानें कैसे करना है अप्लाई

आज से शुरू हो रहे नीट यूजी काउंसलिंग, यहां जानें कैसे करना है अप्लाई

आज से नीट यूजी काउंसलिंग शुरू हो रहे हैं। जो उम्मीदवार इस प्रकिया में भाग लेने वाले हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए यहां पढ़ें...

Edited By: IndiaTV Hindi Desk
Published : Jul 20, 2023 11:10 IST, Updated : Jul 20, 2023 11:10 IST
NEET UG counseling 2023
Image Source : PTI NEET UG counseling 2023

मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट- ग्रेजुएट (NEET UG) 2023 काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज, 20 जुलाई से शुरू करेगी। जो उम्मीदवार काउंसलिंग सेशन के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट- mcc.nic.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। कमेटी ने एमबीबीएस, बीडीएस, बीएससी (नर्सिंग) 2023 के लिए एनईईटी यूजी काउंसलिंग 2023 शेड्यूल आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। शेड्यूल के मुताबिक, राउंड 1 काउंसलिंग के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 25 जुलाई, 2023 है। ऑप्शन भरने और लॉक करने की सुविधा 22 जुलाई से 26 जुलाई तक आयोजित की जाएगी।

सीट अलॉटमेंट की प्रक्रिया 27 जुलाई से 28 जुलाई तक की जाएगी और सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 29 जुलाई को जारी किया जाएगा। डाक्यूमेंट एमसीसी पोर्टल पर 30 जुलाई तक अपलोड किए जा सकते हैं। अलॉटेड संस्थानों में रिपोर्टिंग या ज्वाइनिंग 31 जुलाई से 4 अगस्त तक की जा सकती है। कॉलेज या संस्थान 5 अगस्त और 6 अगस्त को उम्मीदवारों द्वारा शेयर किए गए डेटा का वेरीफिकेशन करेगा।

NEET UG 2023 COUNSELLING: ऐसे करें अप्लाई

सबसे पहले एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं।

इसके बाद NEET UG 2023 काउंसलिंग लिंक पर क्लिक करें।

फिर एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन लिंक मिलेगा।

अब जरूरी डिटेल भरें और सबमिट पर क्लिक करें।

इसके बाद में अकाउंट में लॉग इन करें और एप्लीकेशन फॉर्म भरें।

अब एप्लीकेशन फीस का भुगतान करें।

इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें और पेज डाउनलोड करें।

अंत में आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

इस बार काउंसलिंग प्रक्रिया में चार राउंड शामिल होंगे। काउंसलिंग में उपस्थित होकर, छात्रों को 99,313 एमबीबीएस, 27,698 बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी (बीडीएस), 52,720 आयुष और 603 बैचलर ऑफ वेटरनरी साइंस (बीवीएससी) पाठ्यक्रमों में अपनी सीटें सुरक्षित करने का अवसर मिलेगा।

NEET UG COUNSELLING 2023: जरूरी डाक्यूमेंट

एमसीसी द्वारा जारी अलॉटमेंट लेटर

एनटीए द्वारा जारी किए गए परीक्षा के एडमिट कार्ड।

एनटीए द्वारा जारी सर्टीफिकेट/रैंक लेटर।

DOB सर्टीफिकेट (यदि मैट्रिक प्रमाणपत्र पर यह लागू न हो)

कक्षा 10वीं का सर्टीफिकेट

कक्षा 10+2 सर्टीफिकेट और मार्कशीट

आवेदन पत्र पर चिपकाए गए आठ पासपोर्ट आकार के फोटो।

आईडी कार्ड (आधार/पैन/ड्राइविंग लाइसेंस/पासपोर्ट)

इसके अतिरिक्त, कुछ उम्मीदवारों को जाति सर्टीफिकेट आदि जैसे डाक्यूमेंट पेश करने की आवश्यकता होगी।

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Exams News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement