Tuesday, January 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. परीक्षा
  4. NEET UG Admit Card 2024: सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म क्या है और इसे कैसे भरें? जानिए पूरी डिटेल

NEET UG Admit Card 2024: सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म क्या है और इसे कैसे भरें? जानिए पूरी डिटेल

NEET UG 2024: नीट यूजी के एग्जाम 5 मई को आयोजित होने जा रहे हैं। ऐसे में छात्रों को कई सारी चीजों को लेकर कंफ्यूजन बना रहता है जैसे- सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म क्या है और इसे कैसे भरना है?

Edited By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published : May 03, 2024 12:05 IST, Updated : May 03, 2024 12:05 IST
NEET UG 2024 self-declaration form
Image Source : FILE PHOTO NEET UG 2024 self-declaration form

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (एनईईटी) यूजी 2024 एडमिट कार्ड Exams.nta.ac.in/NEET पर जारी कर दिया है। पूरे भारत में मेडिकल, डेंटल, बीएससी नर्सिंग और आयुष कोर्सों के लिए NEET UG 2024 5 मई को एंट्रेंस एग्जाम आयोजित किया जाएगा। NEET UG 2024 भाग लेने वाले उम्मीदवारों को एग्जाम सेंटर पर पहुंचने से पहले NEET सेल्फ डिक्लेरेशन या स्व-घोषणा पत्र में डिटेल भरना होगा तो आइए जानते हैं इसे कैसे भरना है।

जानकारी दे दें कि एनटीए सभी रजिस्टर्ड उम्मीदवारों के लिए नीट एडमिट कार्ड 2024 सेल्फ डिक्लेरेशन जारी करता है। हर एक उम्मीदवार को NEET 2024 एडमिट कार्ड अंडरटेकिंग डाउनलोड करनी होगी और इसे भरने होंगे। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे एडमिट कार्ड में दिए गए निर्देशों को ध्यान से पढ़ें।

क्या है सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म?

NEET सेल्फ डिक्लेरेशन एनटीए द्वारा एडमिट कार्ड के साथ जारी किया गया एक डाक्यूमेंट है। परीक्षा के सुरक्षित संचालन को सुनिश्चित करने के लिए NEET एडमिट कार्ड 2024 अंडरटेकिंग फॉर्म जारी किया जाता है। छात्रों को NEET अंडरटेकिंग फॉर्म पर पासपोर्ट और पोस्टकार्ड आकार की तस्वीर, साथ ही सिग्नेचर और अंगूठे का निशान लगाना होता है।

NEET 2024 admit card self-declaration form: कैसे भरा जाए सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म?

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट Exams.nta.ac.in/NEET पर लॉग इन करें।

फिर 'नीट यूजी 2024 एडमिट कार्ड' लिंक पर क्लिक करें।

अब एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालें।

इसके बाद आपका NEET हॉल टिकट 2024 स्क्रीन पर दिखाई देगा।

अब एडमिट कार्ड में दिए गए डिटेल को पढ़ें और सब सही हो तो प्रिंटआउट निकाल लें।

फिर NEET 2024 सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म में पूछे गए डिटेल मैन्युअल रूप से भरें।

अंत में पासपोर्ट आकार और पोस्टकार्ड आकार का फोटो चिपकाएं।

यह ध्यान रहे कि एग्जाम में शामिल होने जा रहे उम्मीदवार को परीक्षा हॉल में पर्यवेक्षक के सामने उस पर हस्ताक्षर के साथ बाएं हाथ के अंगूठे का निशान लगाना होगा।

ये भी पढ़ें:

इस राज्य की राजधानी में बदल दी गई स्कूलों की टाइमिंग, जानें अब कब से लगेंगी क्लास

CSIR UGC NET 2024 जून के लिए रजिस्ट्रेशन हुए शुरू, जानें क्या होनी चाहिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Exams News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement