Thursday, February 27, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. परीक्षा
  4. जल्द ही शुरू होने वाला है NEET UG 2025 का रेजिस्ट्रेशन, यहां चेक करें पूरी डिटेल्स

जल्द ही शुरू होने वाला है NEET UG 2025 का रेजिस्ट्रेशन, यहां चेक करें पूरी डिटेल्स

NTA की घोषणाओं के बाद जल्द ही NEET UG 2025 का रेजिस्ट्रेशन शुरू होने वाला है। इस वर्ष, नीट यूजी 2025 ऑनलाइन मोड में आयोजित किया जाएगा।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Jan 31, 2025 12:38 IST, Updated : Jan 31, 2025 12:38 IST
NEET UG 2025
Image Source : INDIA TV NEET UG 2025

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही NEET UG 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू करने जा रहा है। NEET के उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वे NEET UG प्रक्रिया के बारे में लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट https://neet.nta.nic.in/ पर अपनी नजर बनाए रखें। NTA की ओर से ऑफिशियल वेबसाइट पर जल्द ही सारे डिटेल्स अपडेट कर दिए जाएंगे। हाल में NTA ने अपने अपडेट में बताया कि NEET UG रजिस्ट्रेशन प्रोसेस के साथ ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री (APAAR) ID के एकीकरण की शुरुआत की गई है। 

आइए अब जान लेते हैं कि APAAR ID आखिर है क्या

अब नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) APAAR ID की मदद से छात्रों के एकेडमिक रिकॉर्ड को अपने पास संरक्षित रखेगा। APAAR ID स्टूडेंट्स के लिए उनका एक यूनिक पहचान पत्र है। यह कार्ड छात्रों के शैक्षणिक रिकॉर्ड को डिजिटल रूप से सुरक्षित रखता है। 

APAAR ID से जुड़ी खास बातें

  • यह कार्ड छात्रों की शैक्षणिक गतिविधियों और उपलब्धियों को एक जगह इकट्ठा करता है
  • यह कार्ड छात्रों को स्कॉलरशिप, क्रेडिट ट्रांसफ़र, और एडमिशन जैसी सुविधाएं देता है
  • यह कार्ड छात्रों के शैक्षणिक दस्तावेज़ों को सुरक्षित रखता है
  • यह कार्ड छात्रों को फ़र्ज़ीवाड़े से बचाता है
  • यह कार्ड छात्रों को नौकरी पाने में मदद करता है 
  • यह कार्ड छात्रों के शैक्षणिक जीवन को आसान बनाता है 

APAAR ID बनाने के लिए, आपको ये जानकारी देनी होगी। नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, आधार कार्ड, जन्मतिथि और पता। APAAR ID बनाने के लिए, आप apaar.education.gov.in वेबसाइट पर जा सकते हैं। 

NEET UG 2025 Registration: आवेदन कैसे करें

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट https://neet.nta.nic.in/ पर जाएं
  • यहां आपको 'नया पंजीकरण' लिंक दिखाई देगा, जिस पर आपको क्लिक करना है
  • इसके बाद आपको अपना यूजरनेम और पासवर्ड क्रिएट करना है
  • फिर आपको अपना व्यक्तिगत, शैक्षणिक और कॉन्टैक्ट नंबर डालकर एप्लिकेशन फॉर्म भरना है
  • इसके बाद आपको अपनी पासपोर्ट साइज फोटो को स्कैन कर उसे अपलोड करना है
  • इतना करने के बाद आपको पेमेंट करना होगा
  • पेमेंट के बाद कन्फ़र्मेशन पेज खुल जाएगा
  • भविष्य के लिए एप्लिकेशन फॉर्म के कन्फ़र्मेशन पेज को डाउनलोड कर उसे रख लें

NTA ने पहले ही कहा है कि NEET UG 2024 पंजीकरण के लिए APAAR ID अनिवार्य नहीं है। APAAR ID का लाभ उम्मीदवारों को सुव्यवस्थित आवेदन प्रक्रिया, कम गलतियों और अधिक प्राथमिकता वाले पहचान सत्यापन के लिए मिल सकता है। आधिकारिक वेबसाइट https://apaar.education.gov.in/ पर एक ट्यूटोरियल भी उपलब्ध है।

ये भी पढ़ें:

मध्य प्रदेश में कल बंद रहेंगे 23 हजार स्कूल, जानिए अचानक क्यों लिया गया ये फैसला

IOCL में निकली अपरेंटिस पदों पर भर्ती, जानें कितनी है वैकेंसी; डायरेक्ट लिंक से करें आवेदन

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Exams News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement