
NEET UG 2025 Registration: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए आज 7 मार्च को रजिस्ट्रेशन विंडो बंद करने जा रहा है, ऐसे में जो उम्मीदवार अभी तक किसी भी कारणवश नीट यूजी के लिए आवेदन नहीं कर सके हैं वे आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in. पर जाकर आवेदन कर लें। नीट यूजी के जरिए अंडरग्रेजुएट कोर्स जैसे एमबीबीएस, बीडीएस, बीएएमएस आदि कोर्सों में एडमिशन मिलता है।
कितनी देनी होती है फीस?
NEET UG रजिस्ट्रेशन करने वाले आवेदकों को अपने कैटेगरी के हिसाब से फीस जमा करनी होगी। जैसे जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फीस के रूप में 1700 रुपये, ओबीसी/ईडब्ल्यूएस कैटेगरी वालों को 1600 रुपये, एससी, एसटी, दिव्यांगजनों और थर्ड जेंडर कैटेगरी वाले उम्मीदवारों को 1000 रुपये देना होगा।
किन-किन डाक्यूमेंट की होती है जरूरत?
- कक्षा 10वीं मार्कशीट और सर्टिफिकेट
- वैलिड आईडी पूफ्र
- सिग्नेचर की स्कैन इमेज
- अंगूठे के निशान
- पासपोर्ट और पोस्टकार्ड साइज के फोटो
- एड्रेस पूफ्र
- कैटेगरी/ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट (अगर लागू हो तो)
कब खुलेंगे करेक्शन डेट?
रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया खत्म होने के बाद उम्मीदवारों को अगर अपने फॉर्म में सुधार करने की जरूरत हैं तो एनटीए यह मौका 2 दिन बाद 9 तारीख को देगा यानी 9 मार्च को एजेंसी करेक्शन विंडो खोल देगी, जो 11 मार्च तक खुली रहेगी। इसके बाद उम्मीदवार अपने आवेदन में कोई भी करेक्शन नहीं कर पाएंगे।
कब होंगे एग्जाम?
NEET UG परीक्षा 4 मई को पेन-एंड-पेपर मोड में आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा MBBS, BDS, आयुष और अन्य मेडिकल कार्यक्रमों में एडमिशन के लिए आयोजित की जाएगी। परीक्षा में फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी सहित तीन खंड होंगे, जिसमें कुल 180 प्रश्न पूछे जाएंगे। इसके लिए एडमिट कार्ड नियत समय में अपलोड जारी किए जाएंगे। ऐसे में उम्मीदवारों को नए अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर लगातार बने रहना चाहिए।
ये भी पढ़ें:
बढ़ा दी गई इस बैंक में भर्ती के लिए आवेदन करने की तारीख, यहां डायरेक्ट लिंक से करें अप्लाई