Tuesday, March 18, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. परीक्षा
  4. इस दिन खत्म हो रहे नीट यूजी के रजिस्ट्रेशन, यहां डायरेक्ट लिंक से करें आवेदन

इस दिन खत्म हो रहे नीट यूजी के रजिस्ट्रेशन, यहां डायरेक्ट लिंक से करें आवेदन

NEET UG के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस जल्द समाप्त होने वाली है, ऐसे में जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने की सोच रहे हैं वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

Edited By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published : Mar 05, 2025 21:14 IST, Updated : Mar 05, 2025 21:14 IST
NEET UG 2025
Image Source : FILE PHOTO NEET UG 2025

NEET UG 2025: नीट यूजी की तैयारी कर रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। नीट यूजी के लिए आनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रोसेस अभी चल रहा है, जिसकी लास्ट डेट निकट है। ऐसे में जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं वे आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर आवेदन कर लें क्योंकि 7 मार्च को रजिस्ट्रेशन खत्म हो रहे हैं।

एनटीए ने नीट यूजी के लिए रजिस्ट्रेशन विडों 7 फरवरी को शुरू किया था, 7 मार्च को रजिस्ट्रेशन खत्म होने के बाद छात्रों के लिए एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे, जो 1 मई को जारी होगा। वहीं, नीट यूजी के एग्जाम 4 मई को एक ही शिफ्ट 2 से 5 में आयोजित किए जाएंगे।

नोटिस में क्या कहा?

ऑफिशियल नोटिस में कहा गया,"राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) 4 मई, 2025 (रविवार) को दोपहर 02:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (UG) - 2025 आयोजित करेगी। यह परीक्षा भारत और विदेशों में विभिन्न केंद्रों पर पेन और पेपर मोड (ऑफ़लाइन) में आयोजित की जाएगी। NEET UG 2025 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 7 फरवरी, 2025 को शुरू हुई और 7 मार्च, 2025 को रात 11:50 बजे बंद हो जाएगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अंतिम समय में किसी भी कठिनाई से बचने के लिए प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा करें।'

Direct link

कैसे करना है नीट यूजी के लिए आवेदन?

सबसे पहले नीट यूजी के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाना होगा।

फिर होमपेज पर NEET (UG)-2025 registration and online application form पर क्लिक करना होगा।
अब क्लिक करते हैं आप नए पेज पर पहुंच जाएंगे जहां आप खुद रजिस्ट्रर करेंगे।
फिर रजिस्ट्रेशन होने के बाद आपको फॉर्म भरना होगा।
इसक बाद एप्लीकेशन फीस जमा करें और सबमिट कर दें।
इसके बाद फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकाल लें जो भविष्य में काम आ सके।

ये भी पढ़ें:

​मध्य प्रदेश बोर्ड एग्जाम से पहले दो साइबर क्रिमिनल गिरफ्तार, टेलीग्राम पर 10वीं-12वीं का पेपर देने का देते थे झांसा; जमा कर लिए थे 15 लाख
दिल्ली के प्राइवेट स्कूल में EWS एडमिशन के लिए बढ़ा दी गई इनकम लिमिट, साथ ही नई SOP भी लागू

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Exams News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement