Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. परीक्षा
  4. NEET UG 2023: जानें किस दिन से शुरू होंगे नीट यूजी के लिए रजिस्ट्रेशन, 7 मई को है इसकी परीक्षा

NEET UG 2023: जानें किस दिन से शुरू होंगे नीट यूजी के लिए रजिस्ट्रेशन, 7 मई को है इसकी परीक्षा

NEET के छात्रों के लिए जरूरी खबर है। बता दें कि नीट यूजी के लिए रजिस्ट्रेशन जल्द शुरू होने वाले हैं। अधिक जानकारी के लिए ये खबर पूरी पढ़ें...

Edited By: IndiaTV Hindi Desk
Published : Mar 02, 2023 21:24 IST, Updated : Mar 02, 2023 21:24 IST
NEET UG 2023
Image Source : FILE NEET UG के लिए रजिस्ट्रेशन जल्द होंगे शुरू

NEET के छात्रों के लिए जरूरी खबर है। नीट यूजी परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जल्द शुरू हो सकती है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो यह आवेदन प्रक्रिया 5 मार्च 2023 से शुरू हो सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि 5 मार्च, 2023 से इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू हो सकती है। बता दें, यह डेट अस्थायी है। जबकि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने इस संबंध में अभी कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया है, इसलिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक डेट के लिए ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर समय समय पर विजिट करते रहें।

कब भर सकेंगे फार्म?

MBBS, BDS व अन्य प्रोग्राम में भाग लेने वाले इच्छुक उम्मीदवार नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (NEET UG) यानी नीट यूजी के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद अपना आवेदन फॉर्म भर सकेंगे। ध्यान दें कि नीट यूजी रजिस्ट्रेशन शुरू होने के बाद उम्मीदवार पर्सनल, एजुकेशन डिटेल आदि अपलोड करने के बाद निर्धारित डाक्यूमेंट अपलोड किया जा सकेगा। इसके बाद, उम्मीदवार को ऑनलाइन मोड में एप्लीकेशन फीस जमा करना होगा। बता दें कि इसके बाद ही उसका आवेदन प्रक्रिया पूरी हो सकेगी।

कब मिलेगा फॉर्म में सुधार करने का मौका

नीट यूजी का फॉर्म भरने के बाद उम्मीदवारों को करेक्शन का मौका मिलेगा। जैसे ही फार्म के आवेदन की तय डेट पूरी हो जाएगी फिर नीट यूजी करेक्शन विंडो ओपन होगी। इस दौरान आवेदक अपने आवेदन फॉर्म में हुई गलती को सुधार सकेंगे। हालांकि, इसमें सिर्फ कुछ सेक्शन में सुधार संभव हैं। इसलिए, यह सलाह दी जाती है कि वे नीट यूजी 2023 आवेदन पत्र भरते समय ध्यान से सही जानकारी ही भरें। आधिकारिक शेड्यूल के मुताबिक, नीट यूजी परीक्षा 7 मई 2023 को आयोजित होगी। इस परीक्षा से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक नोटिफिकेशन जरूर देखना चाहिए।

इसे भी पढ़ें-

UP B.Ed. के लिए कल खत्म हो रही रजिस्ट्रेशन डेट, यहां डायरेक्ट लिंक से करें आवेदन

आखिर पायलट को आसमान में कैसे मिल जाता है रास्ता? जानें यहां पूरी डिटेल

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Exams News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail