NEET UG 2023: मेडिकल कोर्सेज में दाखिला लेने के लिए नीट यूजी 2023 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए एक जरूरी खबर है। नीट यूजी के लिए चल रही आवेदन प्रक्रिया आज यानी 6 अप्रैल 2023 को बंद कर दी जाएगी। जिन इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स ने अभी तक किसी भी कारणवश अप्लाई नहीं कर पाया है, वे सभी जल्द से जल्द NTA की ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
बता दें कि इस बार सभी कैंडिडेट्स के लिए NEET का आवेदन शुल्क बढ़ गया है। ऐसे में सामान्य वर्ग के कैंडिडेट्स को अब परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन शुल्क के रूप में 1700 रुपये का भुगतान करना होगा। जबकि, सामान्य-ईडब्ल्यूएस/ओबीसी-एनसीएल उम्मीदवारों के लिए शुल्क 1,600 रुपये है, एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/थर्ड जेंडर के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 900 रुपये है। वहीं, भारत के बाहर के सभी कैंडिडेट्स के लिए परीक्षा शुल्क ₹9,500 है।
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं।
- इसके बाद होम पेज पर, कैंडिडेट एक्टिविटी टैब के तहत NEET UG एप्लिकेशन लिंक खोलें।
- फिर रजिस्टर करें और लॉगिन क्रेडेंशियल जनरेट करें।
- कैंडिडेट्स अब अपना आवेदन फॉर्म भरें, डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और फीस जमा कर दें।
- आखिरी में कंफर्मेशन पेज डाउनलोड कर अपने पास रख लें।
ये भी पढ़ें- CRPF Recruitment 2023: 1.30 लाख पदों पर होगी भर्ती, गृह मंत्रालय ने किया ऐलान