नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट फॉर पोस्टग्रेजुएट (NEET PG) 2024 के एडमिट कार्ड 11 अगस्त को होने वाली परीक्षा के लिए जारी कर दिए गए हैं। अपने एडमिट कार्ड का बेसब्री से इंतजार कर रहे इच्छुक उम्मीदवार NEET PG एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in पर जा सकते हैं। उम्मीदवार अपने NEET PG 2024 एडमिट कार्ड नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) की आधिकारिक वेबसाइटों से डाउनलोड कर सकते हैं।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद, उम्मीदवारों को उस पर दिए गए डिटेल को वेरीफाई करना चाहिए। जिसमें उम्मीदवार को अपना नाम और फोटो, रोल नंबर और आवेदन संख्या, परीक्षा की तारीख और समय, और परीक्षा केंद्र का डिटेल और एड्रेस चेक करना चाहिए। इसके अतिरिक्त, उम्मीदवारों को परीक्षा के दिन के लिए दिए गए निर्देशों को ध्यान से पढ़ना चाहिए।
कब होंगे एग्जाम
NEET PG परीक्षा 11 अगस्त, 2024 को दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। परीक्षा एक ही दिन और एक ही सेशन में CBT मोड में आयोजित की जाएगी। याद रहे कि नीट पीजी के पेपर में 200 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे, जिनमें से प्रत्येक प्रश्न में केवल अंग्रेजी भाषा में 4 विकल्प दिए जाएंगे। उम्मीदवारों को प्रत्येक प्रश्न में दिए गए 4 उत्तर विकल्पों में से correct/best/most appropriate response/answer out में से उत्तर चुनना होगा। वहीं, परीक्षा के लिए 3 घंटे 30 मिनट समय दिया जाएगा।
इन कोर्सों में मिलता है एडमिशन
एनईईटी-पीजी देश भर के मेडिकल कॉलेजों द्वारा पेश किए जाने वाले सभी पोस्ट एमबीबीएस डीएनबी कोर्स, पोस्ट एमबीबीएस प्रत्यक्ष 6-वर्षीय डीआरएनबी कोर्स और एनबीईएमएस डिप्लोमा कोर्सों में एडमिशन के लिए एक नेशनल लेवल के एंट्रेंस एग्जाम है।
ये भी पढ़ें:
यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा का एडमिट कार्ड कब होगा जारी? यहां जानें सबकुछ