Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. परीक्षा
  4. जल्दी करें! NEET पीजी परीक्षा के लिए कल खत्म हो रहा रजिस्ट्रेशन तारीख, यहां एक क्लिक में करें आवेदन

जल्दी करें! NEET पीजी परीक्षा के लिए कल खत्म हो रहा रजिस्ट्रेशन तारीख, यहां एक क्लिक में करें आवेदन

NEET PG 2023 exam- नीट पीजी के छात्रों के लिए बेहद जरूरी खबर है, NEET पीजी परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कल से बंद हो रहे हैं जो उम्मीदवार अभी रजिस्ट्रेशन नहीं कर सकें हैं, आज ही आवेदन कर लें।

Edited By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published on: February 11, 2023 10:52 IST
NEET PG 2023- India TV Hindi
Image Source : CDN3.DIGIALM.COM NEET PG 2023

NEET के छात्रों के लिए जरूरी खबर है। नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS)ने  NEET PG 2023 एग्जाम को लिए शेड्यूल जारी किया है। शेड्यूल के अनुसार, 5 मार्च 2023 को NEET PG 2023 एग्जाम आयोजित होगा। जो उम्मीदवार इस एग्जाम में भाग लेने वाले हैं, वे अपनी तैयारी तेज कर दें। बता दें कि उम्मीदवारों के एक वर्ग द्वारा परीक्षा स्थगित करने की मांग के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने शुक्रवार को लोकसभा में फिर से एग्जाम डेट की पुष्टि की। 

15 मार्च को खुलेंगे करेक्शन विंडो

बता दें कि पोस्टग्रेजुएशन कोर्सों के लिए राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन 12 फरवरी, 2023 को बंद होगा। ध्यान दें कि बोर्ड ने 9 फरवरी को natboard.edu.in पर रजिस्ट्रेशन लिंक फिर से शुरू कर दिया था। ऐसे सभी उम्मीदवारों के लिए एडिट विंडो 15 मार्च, 2023 को खोले जाएंगे। निर्धारित दिशा-निर्देशों के अनुसार उनके आवेदन में आवश्यक चित्र 18 फरवरी से 20 फरवरी, 2023 तक खोले जा सकेंगे।

Click here for the Direct link

इस बीच, मंत्रालय ने उन सभी एमबीबीएस छात्रों के लिए कट ऑफ की तारीख बढ़ा दी है, जिन्होंने अभी तक अपनी इंटर्नशिप पूरी नहीं की है। एक साल की अनिवार्य इंटर्नशिप पूरी करने की कट ऑफ डेट 11 अगस्त, 2023 तक है। इससे जुड़ी अन्य जानकारी के लिए उम्मीदवार एनबीईएमएस की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in देख सकते हैं।

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Exams News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement