NEETPG2021 exam: कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए NEET PG 2021 के एग्जाम को टाल दिया गया है। नई परीक्षा तिथि की घोषणा स्थिति की समीक्षा के बाद की जाएगी।ये जानकारी खुद केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने ट्वीट कर दी है। बता दें कि, नीट पीजी परीक्षा 18 अप्रैल 2021 को आयोजित होनी थी। अगली तारीख बाद में तय की जाएगी। डॉ. हर्षवर्धन ने अपने ट्वीट में कहा कि 'युवा मेडिकल छात्रों के स्वास्थ्य व उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नीट पीजी परीक्षा टालने का फैसला किया गया है।'
देशभर के मेडिकल कॉलेजों में पीजी कोर्सेज में एडमिशन के लिए यह प्रवेश परीक्षा 18 अप्रैल को होनी थी। इसमें देश भर से 1.70 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। गौरतलब है कि देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर को देखते हुए सीबीएसई (CBSE) ने बीते बुधवार को 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं को महामारी के कारण रद्द कर दिया था जबकि 12वीं की परीक्षाओं को टाल दिया गया है।
ये भी पढ़ें:
कोविड-19: दिल्ली के सरकारी स्कूलों में 9वीं,11वीं की परीक्षाएं रद्द
Complete Lockdown In India: देश में फिर लगेगा पूर्ण Lockdown?
यूपी में कोरोना का टूटा रिकॉर्ड, 24 घंटे में 22 हजार से ज्यादा केस और 114 की गई जान