नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) कल यानी 15 अप्रैल को नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट- मास्टर्स ऑफ डेंटल सर्जरी (NEET MDS) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर देगा। ऐसे में जो छात्र इस साल ही परीक्षा में शामिल होने वाले हैं वे आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकेंगे।
कब होगी परीक्षा
जानकारी दे दें कि नीट एमडीएस की परीक्षा 19 अप्रैल को आयोजित होनी है, ऐसे में रिजल्ट 19 मई को जारी किए जाएंगे।
बदल गया है एग्जाम पैटर्न?
नोटिस में एनबीई ने कहा कि नीट एमडीएस परीक्षा में पार्ट ए और पार्ट बी में समयबद्ध प्रश्न आएंगे। नए नीट एमडीएस पेपर पैटर्न के मुताबिक, पार्ट ए में 100 प्रश्न और पार्ट बी में 140 प्रश्न पूछे जाएंगे। छात्रों को इन्हें हल करने के लिए क्रमश: 75 मिनट और 105 मिनट मिलेंगे।
साथ ही पहले पार्ट के सवालों को सॉल्व करने समय उम्मीदवारों को अगले पार्ट में जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। जब पार्ट ए का समय पूरा हो जाएगा तभी पार्ट बी के सवालों का हल करने की अनुमति होगी।
बोर्ड ने इस पैटर्न को समझने के लिए डेमो टेस्ट देने की सुविधा उपलब्ध कराई है जो छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आसानी से मिल जाएगी। डेमो टेस्ट देकर छात्र परीक्षा के नए पैटर्न को समझ सकते हैं।
क्या है ये परीक्षा?
NEET MDS देश भर के मेडिकल कॉलेजों में एमडीएस कोर्सों में एडमिशन लेने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए आयोजित होने वाला एकमात्र एंट्रेंस एग्जाम है। इस परीक्षा से एम्स दिल्ली छोड़कर, सभी सरकारी, प्राइवेट डेंटल कॉलेजों और सशस्त्र बल चिकित्सा संस्थानों में 50 फीसदी आल इंडिया कोटा और स्टेट कोटा की सीटें भरी जाएंगी। जानकारी दे दें कि यह आर्मी डेंटल कोर में शॉर्ट सर्विस कमीशन के लिए डेंटल सर्जन (बीडीएस और एमडीएस) के लिए एक स्क्रीनिंग टेस्ट भी है।
ये भी पढ़ें:
नीट में एससी छात्र को 300 नंबर लाने पर क्या सरकारी कॉलेज में MBBS सीट मिल सकती है? जानें
MBBS और MD,MS करने वाले मेडिकल छात्रों के लिए जरूरी खबर, राज्य में लागू हो गया अनिवार्य सर्विस बॉन्ड