
NEET MDS 2025: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज यानी NBEMS की तरफ से कल, 10 मार्च 2025 को नीट एमडीएस 2025 के लिए चल रही आवेदन प्रक्रिया को बंद कर दिया जाएगा। ऐसे में जिन इच्छुक और पात्र उम्मीदवारों ने अभी तक इसके लिए अप्लाई नहीं किया है वे सभी आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाकर जल्द से जल्द आवेदन कर दें।
वहीं, अपने आवेदन में इच्छुक उम्मीदवार 14 मार्च से सुधार कर सकेंगे। दूसरी भाषा में कहें तो करेक्शन विंडो 14 मार्च को खुलेगी। इच्छुक कैंडिडेट्स अपने आवेदन में 17 मार्च 2025 तक बदलाव या करेक्शन कर सकेंगे। उम्मीदवारों को NEET MDS 2025 आवेदन पत्र को संपादित करने के लिए अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करना होगा।
NEET MDS 2025: कैसे करें आवेदन
- सबसे पहले कैंडिडेटिस आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाएं।
- इसके बाद कैंडिडेट्स होम पेज पर संबधित लिंक पर जाएं।
- इसके बाद उम्मीदवार पहले खुद को पंजीकृत करें।
- अब उम्मीदवार अपने आवेदन के लिए आगे बढ़ें।
- अपने आवेदन पत्र को पूरा फिल करने के बाद उम्मीदवार सबमिट कर दें।
- शुल्क भुगतान के बाद उम्मीदवार एक पुष्टिकरण पेज डाउनलोड कर लें।
- आखिरी में उम्मीदवार पुष्टिकरण पेज का एक प्रिंटआउट ले लें।
NEET MDS 2025: आवेदन शुल्क
NEET MDS 2025 परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए, सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के उम्मीदवारों को 3,500 रुपये का शुल्क देना होगा। अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) और विकलांग व्यक्ति (पीडब्ल्यूडी) श्रेणी के उम्मीदवारों को 2,500 रुपये की रियायती फीस का भुगतान करना होगा।
NEET MDS 2025 परीक्षा 19 अप्रैल 2025 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा का आयोजन एक ही दिन और एक ही सत्र में कंप्यूटर आधारित परीक्षा के रूप में किया जाएगा। परीक्षा में 240 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे, जिनमें से प्रत्येक प्रश्न में केवल अंग्रेजी भाषा में 4 उत्तर विकल्प/विचलन होंगे।
ये भी पढ़ें-
कितनी बार दे सकते हैं NEET UG की परीक्षा?
भारतीय सेना में अग्निवीर को कितनी मिलता है वेतन? एज लिमिट समेत जानें कंप्लीट सैलरी स्ट्रक्चर