
अगर आप नीट की तैयारी कर रहे तो ये खबर आपक काम की है। नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने नीट एमडीएस 2025 परीक्षा पैटर्न में बड़े बदलाव कर दिए हैं। नए बदलाव के मुताबिक, अब नीट एमडीएस एग्जाम के लिए प्रश्न पत्र को 2 भागों में बांट दिया गया है, भाग ए और भाग बी। यह बंटवारा समय के आधार पर किया गया है। यह नेशनल लेवल का एंट्रेस टेस्ट होता है और इसी में बदलाव किया गया है।
ये बदलाव उस नीट एमडीएस परीक्षा के पेपर में हुआ है जिसके जरिए डेंटल डॉक्टर अपना पीजी कोर्स पूरा करते हैं। अगर आप NEET MDS का फुल फॉर्म देखें तो भी आपको इस एग्जाम का अंदाजा हो जाएगा, इसका फुल फॉर्म है नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट फॉर मास्टर ऑफ डेंटल सर्जरी। यह परीक्षा देश में एमडीएस यानी मास्टर ऑफ डेंटल सर्जरी कोर्स में एडमिशन पाने के लिए आयोजित होता है।
क्यों बदला गया एग्जाम पैटर्न
नीट एमडीएस की सुरक्षा बढ़ाने और सुचिता बनाए रखने के लिए एनबीईएमएस ने यह कदम उठाया है, सीमित अवधि का पैटर्न अब सभी एनबीईएमएस कंप्यूटर आधारित परीक्षाओं में लागू किया जाएगा, जिसमें नीट पीजी, नीट एसएस,एफएमजीई, डीएमबी-पीडीसीईटी, जीपीएटी, डीपीईई, एफडीएसटी और एफईटी शामिल हैं। नोटिस में कहा गया कि यह अपडेट एंट्रेंस एग्जाम देते समय सिक्योरिटी खतरों पर बढ़ रही चिंता को लेकर किया गया है।
क्या है नया पैटर्न
बोर्ड के नए नोटिस के मुताबिक, नीट एमडीएस के प्रश्न पत्र भाग ए में 100 प्रश्न और 1 घंटा 15 मिनट का समय दिया जाएगा। वहीं, भाग बी में 140 प्रश्न और 1 घंटा 45 मिनट का समय मिलेगा। वहीं, बड़ी बात तो ये है कि उम्मीदवार जब तक एक भाग को हल नहीं कर लेते दूसरे भाग में नहीं जा सकेंगे। उन्हें एक सेक्शन को पूरा करने के बाद उस पर वापस जाने की अनुमति भी नहीं मिलेगी। हालांकि समय खत्म होने के बाद अगला भाग अपने आप आपके सामने आ जाएगा।
उम्मीदवार दे सकते हैं डेमा टेस्ट
पैटर्न में बदलाव के बाद बोर्ड ने उम्मीदवारों को डेमो टेस्ट देने के लिए आमंत्रित किया है, इच्छुक उम्मीदवार को एनबीईएमएस नीट एमडीएस 2025 एप्लीकेशन पोर्टल पर जाकर डेमो टेस्ट देना होगा। जानकारी दे दें कि नीट एमडीएस 2025 परीक्षा 19 अप्रैल को आयोजिक की जाएगी, यह परीक्षा देश के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित होगी।
ये भी पढ़ें:
आज नहीं आएंगे इस राज्य के मैट्रिक एग्जाम के रिजल्ट, मुख्यमंत्री ने खुद ट्वीट कर दी जानकारी
ओबीसी स्टूडेंट को नीट में 420 नंबर मिलने पर क्या सरकारी मेडिकल कॉलेज में मिल सकती है MBBS सीट? जानें