नई दिल्ली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) मेन और नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) परीक्षा कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। एजेंसी ने चंडीगढ़, पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में जेईई और नीट के लिए 176 केंद्र स्थापित किए हैं, जहां कुल 1,14,211 उम्मीदवार दिखाई देंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार, चार राज्यों में जेईई मेंस के लिए 41 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें 54,418 परीक्षार्थी शामिल होंगे। NTA द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार, JEE मेन परीक्षा 1 सितंबर से 6 सितंबर, 2020 के बीच आयोजित होने वाली है।
जेईई मेन 2020: परीक्षा केंद्र का विवरण
जहां चंडीगढ़ और मोहाली में पांच जेईई मेन परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, वहीं हरियाणा में 16 केंद्र हैं, जबकि पंजाब में 9 और हिमाचल प्रदेश में 11 केंद्र हैं। इसके अलावा, चंडीगढ़ से 7263, हरियाणा से 24763, पंजाब से 13,995 और हिमाचल प्रदेश में 8,397 उम्मीदवार परीक्षा देंगे।
NEET 2020 परीक्षा केंद्र:
NEET 2020 परीक्षा के लिए, उपरोक्त चार राज्यों में 135 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें 59,793 उम्मीदवार 13 सितंबर को उपस्थित होंगे। 135 केंद्रों में से, 32 चंडीगढ़ में स्थापित किए गए हैं, जिनमें 40 हरियाणा में, 28 पंजाब में हैं। और हिमाचल प्रदेश में 35। नीट के कुल 59,793 उम्मीदवारों में से, 15,931 उम्मीदवार चंडीगढ़ में, 16,298 हरियाणा में, 16,300 पंजाब और 11264 हिमाचल प्रदेश में दिखाई देंगे।