नई दिल्ली। नीट और जेईई की परीक्षाओं के विरोध को लेकर हंगामा मचा है। दरअसल जब से सुप्रीम कोर्ट ने इन दोनों परीक्षाओं के आयोजन को लेकर अनुमति दी है। इसके बाद से तमाम राजनैतिक दलों ने परीक्षाओं पर विरोध जताया है। इनमें कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया सहित अन्य राजनेता शामिल हैं। शिक्षा मंत्रालय आज यानि गुरुवार दोपहर 3 बजे NEET JEE परीक्षा स्थगित करने को लेकर चल रहे विवाद पर एक वीडियो बयान जारी करेगा।
बुधवार को कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी द्वारा कई मुख्यमंत्रियों के बीच जेईई-नीट मुद्दे के स्थगन पर चर्चा के लिए बैठक हुई।ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भी गुरुवार को कोरोनोवायरस महामारी और बाढ़ की स्थिति के मद्देनजर इस वर्ष के नीट और जेईई परीक्षा को स्थगित करने के लिए पीएम मोदी के व्यक्तिगत हस्तक्षेप की मांग की। नवीन ने टेलीफोन पर बातचीत में पीएम से इस मुद्दे पर चर्चा की। उन्होंने प्रधान मंत्री से NEET (UG) और JEE-Mains परीक्षा को सितंबर महीने में आयोजित करने का अनुरोध किया।
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने एक बैठक में जानकारी दी कि राज्य सरकार को उच्चतम न्यायालय में अपील दायर करने के लिए एकजुट होना चाहिए, जो चल रहे संकट के बीच अखिल भारतीय प्रवेश परीक्षा आयोजित करने के केंद्र के फैसले को चुनौती देता है। सात गैर-भाजपा राज्यों के सीएम बनर्जी के सुझाव पर आगे बढ़ने के लिए सहमत हुए। सूत्रों के अनुसार, आज शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी किए जाने वाले वीडियो में राज्य सरकारों की भी प्रतिक्रिया होगी जो जेईई और नीट परीक्षा के आयोजन का विरोध कर रहे हैं।