NEET 2020: नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट यानी NEET 2020 परीक्षा रविवार (13 सितम्बर) को होगी'। कोरोना वायरस के कारण दो बार स्थगित होने के बाद अब इसका आयोजन हो रहा है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने NEET परीक्षा के लिए कुछ ड्रेस कोड रखे हैं। कोविड 19 (Covid 19) के कारण इनमें कुछ बदलाव भी किया गया है। पुरुष और महिला छात्रों के लिए अलग-अलग नियम बनाए गए हैं। जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होने वाले है वे एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।
छह फीट की दूरी का पालन
परीक्षा केंद्र से बाहर तक छह-छह फीट दूरी का पालन अनिवार्य होगा। सभी परीक्षार्थियों को तीन परत वाला मॉस्क और ग्लब्स पहनकर परीक्षा देनी होगी। पानी की बोतल और सेनेटाइजर लाने की अनुमति रहेगी। अब तक छात्र मोबाइल और किताब बैग में रखकर केंद्र के खुले मैदान में रख देेते थे। लेकिन इस बार ऐसा नहीं है। इस बार नीट के लिए 15,97,433 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं।
NEET 2020: ड्रेस कोड
- उम्मीदवारों को मास्क और दस्ताने पहनने की अनुमति दी जाएगी।
- फुल स्लीव शर्ट, बड़े बटन वाले कपड़े और गहरे या तंग कपड़े उचित नहीं हैं।
- उम्मीदवारों को जूते पहनने की अनुमति नहीं है, वे चप्पल या फ्लोटर्स पहन सकते हैं।
- उम्मीदवारों को आभूषण, घड़ी आदि पहनने की अनुमति नहीं है।
NEET परीक्षा हॉल के लिए आवश्यक दस्तावेज की लिस्ट
- NEET 2020 एडमिट कार्ड के सभी पृष्ठ स्पष्ट रूप से A4 आकार की शीट पर छपे हों
- NEET 2020 के लिए self-declaration form / undertaking / proforma NEET 2020 तीनों A4 आकार की शीट पर प्रिंट करके और भरकर लेकर जाएं.
- वैलिड फोटो आईडी प्रमाण
- अटेंडेंस शीट पर चिपकाने के लिए आवेदन पत्र में उपयोग की गई उसी फोटोग्राफ की कॉपी
- PwD प्रमाण पत्र जहां लागू हो
- जहां लागू हों, उससे संबंधित दस्तावेज
NEET परीक्षा हाल में ये भी ले जाएं
- पारदर्शी बोतल में पानी
- मास्क और ग्लव्स
- पर्सनल हैंड सैनिटाइजर
इन चीजों को ले जाने की होगी मनाही-
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह एडमिट कार्ड पर दिए गए सभी दिशा-निर्देशों को ध्यान पूर्वक पढ़ लें। एनटीए के अनुसार, अभ्यर्थियों को परीक्षा हॉल में मोबाइल फोन, हैंडबैग, पर्स, किसी तरह का पेपर, स्टेशनरी, खाने की चीजें, कैलकुलेटर, कैमरा, टेप रिकॉर्डर, इलेक्ट्रॉनिक वॉच, पेंसिल बॉक्स, किसी भी तरह का कोई गैजेट ले जाने की अनुमति नहीं होगी।