Wednesday, November 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. परीक्षा
  4. NBEMS 2025 ने जारी किए एग्जाम कैलेंडर, जानें कब होगी नीट एमडीएस की परीक्षा

NBEMS 2025 ने जारी किए एग्जाम कैलेंडर, जानें कब होगी नीट एमडीएस की परीक्षा

NBEMS 2025 ने NEET MDS समेत कई परीक्षाओं के लिए एग्जाम कैलेंडर जारी कर दिए हैं। जो उम्मीदवार इन परीक्षाओं में शामिल होने वाले हैं वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।

Edited By: IndiaTV Hindi Desk
Published : Nov 27, 2024 20:04 IST, Updated : Nov 27, 2024 20:04 IST
NBEMS 2025- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO NBEMS 2025

नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) ने NEET MDS, NEET SS और अन्य महत्वपूर्ण परीक्षाओं सहित विभिन्न परीक्षाओं के लिए अपनी सालाना एग्जाम कैलेंडर जारी कर दिया है। वे उम्मीदवार जो मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम्स में शामिल होने की तैयारी कर रहे हैं, NBEMS की आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in पर जाकर ये एग्जाम कैलेंडर देख सकते हैं।

कब होगी NEET MDS की परीक्षा

कैलेंडर के अनुसार, NEET MDS 2025 परीक्षा 31 जनवरी 2025 को आयोजित होने वाली है, जबकि NEET SS 2024 परीक्षा 29 और 30 मार्च को आयोजित होने वाली है। उम्मीदवार नीचे दिए गए टेबल में पूरा शेड्यूल देख सकते हैं।

एग्जाम तारीख
NEET MDS 2025 31 जनवरी 2025
NBEMS Diploma Final Practical Examination (Dec 2024) फरवरी/मार्च 2025
DNB (Broad Specialty) Final Practical Examinations (Oct 2024) जनवरी/फरवरी 2025
DrNB (Superspecialty) Final Theory Examinations 17,18 और 19 जनवरी
Formative Assessment Test (FAT) for FNB Courses (2023 session) 12 जनवरी 2025
FDST 2024 for BDS Graduates 12 जनवरी 2025
Fellowship Entrance Test 2024 16 फरवरी 2025
FDST 2024 for MDS and PG Diploma Graduates 09 फरवरी 2025
FNB Exit Examination 2024 मार्च/अप्रैल 2025
DNB-Post Diploma Centralized Entrance Test (PDCET) 2025 23 फरवरी 2025
NEET SS 2024 29,30 मार्च 2025
DrNB (Superspecialty) Final Practical Examinations मार्च/अप्रैल/मई 2025

अन्य जानकारी

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे सूचना बुलेटिन/एनबीईएमएस वेबसाइट से उपरोक्त परीक्षाओं की सटीक तारीखों की जांच करें क्योंकि उपरोक्त तारीख पूरी तरह से अस्थायी हैं और अनुमोदन और पुष्टि के अधीन हैं। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा कार्यक्रम से संबंधित नवीनतम जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट देखते रहें।

ये भी पढ़ें:

दिसंबर में कितने दिनों तक बंद रहेंगे स्कूल, कब शुरू होंगी सर्दी की छुट्टियां? जानें यहां

इस राज्य की नीट पीजी काउंसलिंग शेड्यूल में फेरबदल, जानें क्या-क्या हुए बदलाव; NEET UG (BDS) 2024 के लिए भी नोटिस जारी

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Exams News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement